आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए इस साल नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी। बीसीसीआई ने इस साल कुल 1122 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जिन पर बोली लगाई जाएगी। आईपीएल-2018 सीजन की नीलामी के लिए जारी हुए लिस्ट में 36 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस सबसे ज्यादा करीब दो करोड़ रुपये रखा है। इसमें 13 भारतीय जबकि 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
2 करोड़ बेस प्राइस वाले विदेशी खिलाड़ी
राशिद खान, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, जोश हाजेलवुड, मिचेल जॉनसन, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, कैमरन व्हाइट, इयान मॉर्गन, लियान प्लंकेट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन, ब्रेंडन मैक्कलम, क्विंटन डि कॉक, कोलिन इंग्राम, एंजेलो मैथ्यूज, ड्वायन ब्रावो, क्रिस गेल और कीरन पोलार्ड।
इन 10 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आईपीएल नीलामी के लिए सबसे ज्यादा बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है और इसमें 23 विदेशी खिलाड़ी हैं। लेकिन इस लिस्ट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर सभी टीम फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी और इन पर सबसे ज्यादा बोली लगाई जा सकती है। आइए एक नजर डालें सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले उन भारतीय खिलाड़ियों पर जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें।
बेन स्टोक्स : आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में सभी टीमों की निगाहें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर होगी। नाइट क्लब के बाहर हुए विवाद में स्टोक्स को ईसीबी की ओर से आईपीएल खेलने की अनुमति मिल गई है। पिछले साल 26 साल के स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे।
राशिद खान : अफगानिस्तान के राशिद खान ने जिस तरह से हाल के दिनों में अलग-अलग टी-20 लीग में प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन पर भी बड़ी बोली लगा सकते हैं। पिछले साल उन्हें हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा था।
क्रिस लिन : बिग बैश लीग में तूफान बल्लेबाजी का जौहर दिखाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन पर भी सभी टीमों की निगाहें रहेंगी। क्रिस लिन ने 5 जनवरी को बिग बैश लीग में अपने 100 छक्के पूरे किए थे और यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। लिन इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे।
ग्लेन मैक्सवेल : किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कई मैच जिताऊ पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब की टीम ने रिटेन नहीं किया और उनको नीलामी में शामिल होना पड़ा। आईपीएल के पिछले दो सीजन से मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा है, लेकिन बिग बैश लीग में मैक्सवेल एक बार फिर अपने पुरान रंग में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आईपीएल में उनपर बड़ी बोली लग सकती है।
ब्रेंडन मैकलम : मैकलम ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन टी-20 लीग में उनका जौहर बरकरार है। वो इंडियन प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश लीग में हिस्सा लेते हैं। आईपीएल 10 में मैकलम को गुजरात लायंस की ओर से खेला था।
क्विंटन डि कॉक : न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक पर भी आईपीएल की टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं। चोटिल होने के कारण डि कॉक ने पिछला आईपीएल नहीं खेला था। इससे पहले वो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं।
क्रिस गेल : आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिस गेल को उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन नहीं किया और उनको नीलामी प्रक्रिया में शामिल होना पड़ा। एक बार फिर उम्मीद है कि क्रिस गेल पर पैसों की बरसात हो सकती है।
ड्वेन ब्रावो : चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को रिटेन नहीं किया, लेकिन नीलामी में टीम फ्रेंचाइजी की नजर ड्वेन ब्रावो पर होगी। आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात लायन्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
कीरन पोलार्ड : मुंबई इंडियन्स टीम फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरन पोलार्ड को रिटेन नहीं किया, लेकिन ऑक्शन के वक्त मुंबई इंडियंस उन्हें राइट टू मैच के अधिकार के तहत वापस रख सकती है। पोलार्ड के पिछले प्रदर्शन के आधार पर एक बार फिर उनपर पैसों की बारिश हो सकती है।
मिशेल स्टार्क : आईपीएल की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल स्टार्क अपना बेस प्राइस सबसे ज्यादा दो करोड़ रुपये रखा है।
2 करोड़ की बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, गौतम गंभीर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा।