HighlightsIPL 2026 Auction Live: नीलामी में 10 टीमों के सामने 369 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसलाIPL ऑक्शन 2026 लाइव: 10 टीमों के बीच 369 खिलाड़ियों पर लगी नजरIPL 2026 Mega Auction Live: कौन बना सबसे महंगा खिलाड़ी?IPL Auction 2026 Live News: नीलामी में पल-पल का अपडेट यहां देखें
IPL 2026 Auction Live Updates: आईपीएल 2026 सीजन से पहले होने वाली मिनी नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित की जाएगी। इस ऑक्शन में लीग की 10 टीमें कुल 369 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी, जहां कई क्रिकेटरों के करियर की दिशा तय होगी नीलामी पूल में इस बार 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। खास बात यह है कि 40 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रखा है, जिनमें भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई भी मौजूद हैं। टीमों के पर्स की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे मजबूत बजट (64.30 करोड़ रुपये) के साथ मैदान में उतरेगी, जबकि मुंबई इंडियंस के पास इस नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे कम राशि (2.75 करोड़ रुपये) उपलब्ध है। गौरतलब है कि इस मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी को रिलीज किए गए खिलाड़ियों के लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी।
LIVE
Get Latest Updates
16 Dec, 25 : 05:48 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के 19 साल के क्रिकेटर कार्तिक शर्मा को 14.2 करोड़ में खरीदा
16 Dec, 25 : 05:46 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: ऑलराउंडर प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.2 करोड़ में खरीदा
16 Dec, 25 : 05:42 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज को 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा
16 Dec, 25 : 04:50 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: महिषा पथिराना को 18 करोड़ में केकेआर ने खरीदा
16 Dec, 25 : 04:46 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: अकील होसेन को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा
16 Dec, 25 : 04:44 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: रवि बिश्नोई को Rajasthan Royals ने 7.2 करोड़ में खरीदा
16 Dec, 25 : 04:17 PM
IPL 2026 Auction Live Updates:साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को लखनऊ ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा
16 Dec, 25 : 04:16 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: श्रीलंका के गेंदबाज को कोलकाता नाइटराइडर्स ने ने मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा
16 Dec, 25 : 04:14 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को RCB ने 2 करोड़ में खरीदा
16 Dec, 25 : 03:59 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: KKR ने न्यूज़ीलैंड के फिन एलन को 2 करोड़ में खरीदा
16 Dec, 25 : 03:58 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा
16 Dec, 25 : 03:56 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: क्विंटन डी कॉक को मुंबई ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा
16 Dec, 25 : 03:48 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: वेंकटेश अय्यर डिफेंडिंग चैंपियंस से जुड़ गए हैं, ऑलराउंडर RCB के लिए 7 करोड़ रुपये में खेलेगा ❤️
16 Dec, 25 : 03:47 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड मिलर को 2 करोड़ रुपये में खरीदा
16 Dec, 25 : 03:45 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा
16 Dec, 25 : 03:43 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: 25.20 करोड़, ऑक्शन के इतिहास में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी! कैमरन ग्रीन @KKRiders के लिए खेलेंगे
16 Dec, 25 : 03:40 PM
केकेआर ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर फिन एलन को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीद लिया है।
16 Dec, 25 : 03:38 PM
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर फिन एलन को @KKRiders ने INR 2 करोड़ में खरीदा
16 Dec, 25 : 03:33 PM
IPL 2026 Auction Live: Venkatesh Iyer joins the defending champions 😎 The all-rounder will play for @RCBTweets for INR 7 Crore
16 Dec, 25 : 02:55 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: David Miller is up next and he is sold to the @DelhiCapitals for INR 2 cr.
16 Dec, 25 : 02:54 PM
IPL 2026 Auction Live Updates:
16 Dec, 25 : 02:54 PM
IPL 2026 Auction Live Updates:
16 Dec, 25 : 02:53 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: Jake Fraser-McGurk is our first player to go under the gavel
16 Dec, 25 : 02:44 PM
IPL 2026 Auction Live Updates:
16 Dec, 25 : 01:44 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: इन पांच विदेशी विकेटकीपरों पर रहेगी खास नजर
आईपीएल 2026 ऑक्शन में कई टीमें विकेटकीपर बल्लेबाजों को लेकर रणनीति बनाती नजर आ सकती हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स से उम्मीद है कि वह इस विभाग को मजबूत करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स भी विकेटकीपिंग के बैकअप विकल्पों की तलाश में हैं।
ऐसे में नीलामी के दौरान इन पांच विदेशी विकेटकीपरों पर फ्रेंचाइजियों की नजर रह सकती है:
क्विंटन डी कॉक
जॉनी बेयरस्टो
टिम सेफर्ट
जेमी स्मिथ
बेन डकेट
16 Dec, 25 : 01:44 PM
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल 2026 खिलाड़ियों की नीलामी
आईपीएल 2026 सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को आयोजित की जाएगी। इस बार ऑक्शन का मंच अबू धाबी के एतिहाद एरिना में सजेगा, जहां फ्रेंचाइजियां कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इस सूची में 240 भारतीय और 110 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं। भारतीय समयानुसार नीलामी की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे होगी, जिसके बाद टीमों के बीच रणनीति और बजट की कड़ी परीक्षा देखने को मिलेगी।
16 Dec, 25 : 01:43 PM
IPL 2026 Auction Live: सेट 1 में कौन-कौन से खिलाड़ी?
आईपीएल 2026 ऑक्शन के पहले सेट में कई बड़े नाम शामिल किए गए हैं। इस सेट में कैमरून ग्रीन, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ, डेवोन कॉनवे, जैक फ्रेजर-मैकगर्क और डेविड मिलर जैसे चर्चित खिलाड़ियों पर बोली लगने की उम्मीद है।
16 Dec, 25 : 01:43 PM
IPL 2026 Auction Live: ढाई बजे से शुरू होगी नीलामी
आईपीएल के 19वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी की प्रक्रिया यूएई समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी। भारतीय दर्शकों के लिए यह समय दोपहर 2:30 बजे का होगा। तय समय के बाद कुछ ही मिनटों में खिलाड़ियों पर बोली लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और फ्रेंचाइजियां अपने-अपने दांव खेलती नजर आएंगी।
16 Dec, 25 : 01:42 PM
IPL 2026 Auction Live Updates: कैमरून ग्रीन पर टिकी निगाहें
आईपीएल 2026 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को लेकर जबरदस्त चर्चा है। इस बार उन्होंने खुद को बतौर बल्लेबाज ऑक्शन पूल में शामिल किया है, जिससे फ्रेंचाइजियों की दिलचस्पी और बढ़ गई है। माना जा रहा है कि ग्रीन पर नीलामी की सबसे ऊंची बोलियों में से एक लग सकती है। गौरतलब है कि चोट के कारण वह पिछले आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन अब फिट होकर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
16 Dec, 25 : 01:42 PM
IPL 2026: कौन-सी टीम के पास कितना बजट? (टीम पर्स डिटेल्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स – 64.3 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स – 22.95 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.4 करोड़
राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़
गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़
पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़