IPL 2025 Orange & Purple Cap RR vs KKR IPL 2025 live score: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) में चौके और छक्के की बारिश हो रही है। रोमांचक मैचों के साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को बांधे रखा है। 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हुई है और 5 दिन में चौके और छक्के दनादन लग रहे हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे इशान किशन पहले मैच में धमाका करते हुए शतक कूट चुके हैं। श्रेयस अय्यर नाबाद 97 रनों की पारी खेल चुके हैं और शतक से चूक गए। किशन 106 रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है।
IPL 2025 Orange & Purple Cap RR vs KKR IPL 2025 live score: ऑरेंज कैप की दौड़
1. ईशान किशनः 106
2. ध्रुव जुरेलः 103
3. क्विंटन डिकॉकः 101
4. श्रेयस अय्यरः 97
5. संजू सैमसनः 79
IPL 2025 Orange & Purple Cap RR vs KKR IPL 2025 live score: पर्पल कैप की रेस
1. नूर अहमदः 04
2. खलील अहमदः 03
3. क्रुणाल पंड्याः 03
4. रविश्रीनिवासन साई किशोरः 03
5. वरुण चक्रवर्तीः 03
वहीं नूर अहमद के पास पर्पल कैप है। सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैचों में जीत दर्ज की है। SRH +2.200 के विशाल NRR के साथ शीर्ष स्थान पर है, उसके बाद RCB, PBKS, CSK और DC का स्थान है।
वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 151 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। टीम के दिग्गज सुनील नारायण की तबीयत खराब होने के कारण इस मैच में मोईन को केकेआर के लिए पदार्पण करने का मौका मिला।
उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाने के साथ वरुण चक्रवर्ती का अच्छा साथ दिया, जिन्होंने महज 17 रन देकर दो विकेट लिये। राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन का योगदान दिया।