IPL 2025: लार पर प्रतिबंध हटा?, आईपीएल को लेकर बीसीसीआई का बड़ा फैसला, ये होंगे बदलाव

IPL 2025:बीसीसीआई ने मुंबई के क्रिकेट सेंटर में कप्तानों और प्रबंधकों की बैठक के दौरान नए नियमों की जानकारी दी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 20, 2025 15:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल सीजन के लिए लिए गए प्रमुख निर्णयों में से हैं। मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है।वेर्नोन फिलैंडर और टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था।

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिया है और मैच की दूसरी पारी के लिए दूसरी गेंद का नया नियम पेश किया है। बीसीसीआई सूत्र के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिया है जो कोविड-19 महामारी के कारण लगाया गया था। बीसीसीआई और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्रबंधन द्वारा आगामी आईपीएल सीजन के लिए लिए गए प्रमुख निर्णयों में से हैं। बीसीसीआई ने मुंबई के क्रिकेट सेंटर में कप्तानों और प्रबंधकों की बैठक के दौरान नए नियमों की जानकारी दी।

बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक में शामिल एक विश्वसनीय सूत्र ने क्रिकबज से नियमों की पुष्टि की। आईपीएल मैच में दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद दूसरी गेंद खेली जाएगी। इस नियम का प्राथमिक उद्देश्य ओस के प्रभाव का मुकाबला करना है जो अक्सर रात के समय के मैचों को प्रभावित करता है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिये उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था। आईसीसी ने 2022 में यह प्रतिबंध स्थायी कर दिया। आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद यह प्रतिबंध खेलने की शर्तों में शामिल किया लेकिन आईपीएल के दिशा निर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से परे हैं।

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा ,‘कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी। अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है।’’ हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है।

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जायेगा। दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था।

टॅग्स :आईपीएल 2025मुंबईबीसीसीआईIPL

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या