IPL 2024: अभिषेक शर्मा का कारनामा, 400 से ज्यादा रन बनाए, किसी भी एक पारी में 30 गेंद नहीं खेली, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक ने टीम को तूफानी आगाज दिलाई है। अभिषेक शर्मा IPL 2024 में 400 से अधिक रन बना चुके हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 21, 2024 15:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देसनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब गरजा हैअभिषेक शर्मा IPL 2024 में 400 से अधिक रन बना चुके हैंकिसी भी एक पारी में 30 गेंदों का सामना किए बिना ऐसा किया

IPL 2024: इंडियन प्रीमीयर लीग के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब गरजा है। ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक ने टीम को तूफानी आगाज दिलाई है। अभिषेक शर्मा IPL 2024 में 400 से अधिक रन बना चुके हैं। हालांकि कमाल की बात ये है कि उन्होंने किसी भी एक पारी में 30 गेंदों का सामना किए बिना ऐसा किया है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो अभिषेक शर्मा ने सीजन के अपने पहले मैच में केकेआर के खिलाफ 19 गेंदों में 32 रन बनाए। इसके बाद मुंबई के खिलाफ 23 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। गुजरात के खिलाफ तीसरे मैच में अभिषेक ने 20 गेंदों में 29 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 गेंदों में 37 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 गेंदों में 16 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ 22 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 गेंदों में 46 रन बनाए। 

अभिषेक ने आगे के मुकाबलों में आरसीबी के खिलाफ 13 गेंद में 31 रन, सीएसके के खिलाफ 9 गेंदों में 15 रन, राजस्थान के खिलाफ 10 गेंदों में 12 रन, मुंबई के खिलाफ 16 गेंदों में 11 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन की सबसे धमाकेदार पारी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेली। इस मैच में अभिषेक ने 28 गेंदों में 75 रन कूट दिए। पंजाब के खिलाफ अगले मैच में अभिषेक ने 28 गेंद में 66 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद के उनके सलामी जोड़ीदार  ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा को भारतीय क्रिकेट के लिये बेहतरीन प्रतिभा बताया है। बता दें कि बेहतरीन फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को ‘रन मशीन’ सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच में भी अभिषेक शर्मा पर तूफानी आगाज दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा दोनों ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। आस्ट्रेलिया के हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी की नयी परिभाषा गढी है और अब तक एक शतक तथा चार अर्धशतक समेत 533 रन बना चुके हैं । उनके साथ अभिषेक (467 रन) ने भी खुलकर खेलते हुए आईपीएल में अभी तक 41 छक्के जड़ डाले हैं। 

टॅग्स :आईपीएल 2024सनराइजर्स हैदराबादटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या