DC vs GT: गुजरात टाइंटस की जीत का सिलसिला जारी, साईं सुदर्शन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से दिल्ली को 6 विकेट से हराया

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (163/8) ने गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया था। गुजरात ने इस लक्ष्य को आसानी से 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: April 04, 2023 11:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स ने GT को जीत के लिए दिया था 163 रनों का लक्ष्यगुजरात ने इस लक्ष्य को आसानी से 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया गुजरात के साईं सुदर्शन ने 48 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली

IPL 2023: आईपीएल में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल को उनके घरेलु मैदान में 6 विकेट से मात दी। साईं सुदर्शन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत जीटी की यह लगातार दूसरी जीत है। हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली टीम ने अहमदाबाद में अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। गुजरात के साईं ने 48 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा डेविड मिलर ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। गुजरात की जीत में विजय शंकर ने भी 29 रनों का योगदान दिया। 

दिल्ली कैपिटल्स ने GT को जीत के लिए दिया था 163 रनों का लक्ष्य

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे और गुजरात को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया था। गुजरात ने इस लक्ष्य को आसानी से 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज गिल और साहा 14-14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे। लेकिन सुदर्शन दूसरी ओर से डटे रहे।

दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिज नॉर्त्जे ने झटके 2 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिज नॉर्त्जे ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि खलील और मिशेल मार्श को एक-एक विकेट मिला। खलील ने अपने कोटे के 4 ओवर में 38 रन लुटाए। जबकि मार्श ने 3.1 ओवर में 24 रन दिए। दिल्ली के मुकेश कुमार महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए और विकेट लेने में भी असफल रहे। यादव के खाते में भी कोई विकेट नहीं गिरा।

DC की तरफ से कप्तान वॉर्नर, सरफराज और अक्षर पटेल ने बनाए रन

गुजरात के न्यौते पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (7 रन) को जल्दी खो दिया। इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए मिशेल मार्श (4 रन) भी जल्दी पवेलियन लौटे। दूसरी ओर कप्तान वॉर्नर ने इस बार भी कप्तानी पारी खेली। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 37 रनों (32) का योगदान दिया। उनके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली और सरफराज ने 34 गेंदों में 30 रन बनाए। 

GT के शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट चटकाए 

दिल्ली की बल्लेबाजी के आगे गुजरात की गेंदबाजी प्रभावी रही। खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने शॉ, मिशेल और अक्षर पटेल को चलता किया। उनके अलावा राशिद खान ने भी 3 विकेट झटके। राशिद ने 4 ओवर में 31 दिए। अल्जारी जोशेफ 2 विकेट लेने में सफल रहे।

टॅग्स :आईपीएल 2023गुजरात टाइटन्सदिल्ली कैपिटल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या