मुंबई: आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होने जा रही है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी इस टुर्नामेंट की पहली जीत के इरादे से उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक खेले गए चार मुकाबलों में सभी में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है।
उधर, रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर ने अपने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं। हालांकि इस टुर्नामेंट का पहला मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल के तीसरे पायदान पर है। आरबीसी ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई के खिलाफ 7 विकेट से जीता था। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (66) और विराट कोहली (48) के बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को जीत मिली थी।
वहीं आज के मुकाबले की अगर बात करें तो चेन्नई में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है। लेकिन आरसीबी में दो बदलाव देखने को मिले हैं। टीम में एकबार फिर से जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। टीम में युवा प्लेयर सुयाश प्रभुदेस्साई को शामिल किया गया है।
टीमें इस प्रकार हैं:
आरसीबी (प्लेइंग XI): डुप्लेसिस (c), अनुज रावत, विराट कोहली, मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (w), शहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजवुड, मेहम्मद सिराज, सुयाश प्रभुदेस्साई, आकाशदीप
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग XI): रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा (c), एम एस धोनी (w), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश थिकसाना, मुकेश चौधरी