IPL 2022: पिछले 13 वर्षों से चले आ रहे इंतजार को खत्म करेंगे, राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बोले-2022 में दूसरा खिताब जीतेंगे

IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिये संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ बटलर को भी टीम में बनाये रखा था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 23, 2022 15:20 IST

Open in App
ठळक मुद्देरॉयल्स ने 2008 में पहले आईपीएल में खिताब जीता था।जोस बटलर ने कहा कि वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं।हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है।

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम शनिवार से यहां शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब के लिये पिछले 13 वर्षों से चले आ रहे इंतजार को खत्म करने में पूरी तरह से सक्षम है।

रॉयल्स ने 2008 में पहले आईपीएल में खिताब जीता था लेकिन उसके बाद टीम कभी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पायी। उसने आईपीएल 2022 के लिये संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ बटलर को भी टीम में बनाये रखा था। बटलर ने कहा कि वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं और इस साल टीम को खिताब दिलाने में अपना अहम योगदान देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आप जिस टीम को जानते हैं, उसके साथ नये सत्र की शुरुआत करना, नयी टीम गठित करना वास्तव में रोमांचक है। हमारा लक्ष्य आईपीएल जीतना है और मैं उसमें योगदान देने के लिये इंतजार नहीं कर सकता।’’ बटलर ने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। (रविचंद्रन) अश्विन और (युजवेंद्र) चहल दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं।

हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। मुझे लगता है कि यह वास्तव में रोमांचक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारे पास बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और आलराउंडरों के भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिये यह वास्तव में रोमांचक आईपीएल होने जा रहा है।’’

बटलर ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने जब उन्हें ‘रिटेन’ किया तो वह काफी खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को ही रख सकती, इसलिए रिटेन किये जाने पर बहुत अच्छा लगा। मैंने हमेशा इस टीम के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है और इससे मेरी कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं।’’ रॉयल्स इस साल अपना पहला मैच 29 मार्च को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगा। 

टॅग्स :आईपीएल 2022जोस बटलरराजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसनशेन वॉर्न
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या