IPL 2022 शुरू होने से पहले CSK के लिए आई गुड न्यूज, भारत के लिए रवाना हुए मोईन अली

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली को भारत आने के लिए वीजा मिल गया है। ऐसे में अली भारत के लिए रवाना हो गए हैं।

By मनाली रस्तोगी | Published: March 24, 2022 11:02 AM

Open in App
ठळक मुद्दे26 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल 2022चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला आईपीएल 2022 का पहला मैच

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला मैच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, आईपीएल के ओपनर मैच से पहले सीएसके के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का वीजा क्लियर हो गया है, जिसके चलते अब वो टीम को गुरुवार को ज्वाइन कर पाएंगे। सीएसके व क्रिकेटर के परिजनों ने खुद इस बात की पुष्टि की है। 

आइसोलेशन में रहेंगे मोईन अली

उसके पिता मुनीर अली ने कहा, "उसने कल अपने कागजात कलेक्ट किए हैं। ऐसे में अब वो और उड़ान भरने के लिए तैयार है।" वहीं, फ्रेंचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, "वह शाम को मुंबई पहुंचेंगे और सीधे आइसोलेशन में चले जाएंगे।" हालांकि, टीम के पहले गेम के लिए खिलाड़ी के उपलब्ध होने के लिए वीजा मंजूरी नहीं आई थी। फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा, "वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन हमें खुशी है कि सारी अनिश्चितता खत्म हो गई है।"

28 फरवरी को अली ने वीजा के लिए किया था अप्लाई

Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लिश ऑलराउंडर ने 28 फरवरी को ट्रेवल पेपर्स के लिए आवेदन किया था, लेकिन पिछले तीन आईपीएल में भाग लेने वाले क्रिकेटर के लगातार भारत आने के बावजूद भी वीजा आने में तीन सप्ताह से अधिक का समय लगा। आईपीएल शनिवार (26 मार्च) से शुरू हो रहा है और गत चैंपियन होने के नाते सुपर किंग्स पहला मैच खेलने वाली है।

टॅग्स :आईपीएल 2022मोईन अलीचेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या