IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल मेगा नीलामी 2022 रविवार को समाप्त हुई। पहले दिन ईशान किशन सब से भारी दिखे। इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दूसरे दिन रविवार को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
अंतिम समय में मोहम्मद नबी और उमेश यादव केकेआर टीम ने जोड़ा और जेम्स नीशम और नाथन कूल्टर-नाइल और रस्सी वैन डेर डूसन राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े। टीमों ने भारत के वर्तमान खिलाड़ियों पर बड़ी धनराशि खर्च की जबकि विदेशों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान दिया। करीब 200 खिलाड़ियों की बोली लगी है।
दिल्ली ने 24, चेन्नई ने 25, बेंगलुरु ने 22, कोलकाता ने 25, मुंबई ने 25 खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा। राजस्थान ने 24, पंजाब ने 25, हैदराबाद ने 23, लखनऊ ने 21 और गुजरात ने 23 खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा है। लखनऊ का पर्स खाली हो गया है। इसके अलावा हर टीम के पास कुछ न कुछ पैसा बच गया है।
फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे बड़े नामों को कोई तवज्जो नहीं दी। मुंबई इंडियन्स ने जोफ्रा आर्चर पर आठ करोड़ रुपये खर्च किये जो चोटिल होने के कारण इस सत्र में खेल भी नहीं पाएंगे। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने मोटी धनराशि लगायी जबकि मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी में मजबूत लेकिन गेंदबाजी में थोड़ा कमजोर नजर आ रही हैं। पंजाब ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ के लिए भी छह करोड़ रुपये खर्च किए।
भारत के बाएं हाथ के गेंदबाजों खलील अहमद और चेतन सकारिया के लिए भी फ्रेंचाइजी ने अच्छी बोली लगाई। खलील पांच करोड़ 25 लाख रुपये जबकि सकारिया चार करोड़ 20 लाख रुपये में बिके। अन्य भारतीय खिलाड़ियों के बीच आलराउंडर शिवम दुबे को छक्के जड़ने की उनकी क्षमता के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि गुजरात टाइटंस ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक अन्य आलराउंडर विजय शंकर को एक करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा।
मुंबई ने सिंगापुर के आलराउंडर टिम डेविड पर आश्चर्यजनक रूप से 8.25 करोड़ रुपये खर्च किये जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने वेस्टइंडीज के आलराउंडर रोमेरियो शेफर्ड को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान, आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड और इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स को दूसरी बोली में टीम मिल गयी जबकि अफ्रीका के डेविड मिलर को गुजरात ने तीन करोड़ रुपये खरीदा।
आईपीएल नीलामी ह्यू एडमीड्स का वापसी पर खड़े होकर अभिवादन किया गया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के आखिरी घंटे के दौरान तब भावुक क्षण देखने को मिला जब अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स ने वापसी की और हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। विश्व भर में 2700 से अधिक नीलामी का अनुभव रखने वाले एडमीड्स नीलामी के पहले दिन शनिवार को जब श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के लिये बोली लगा रहे थे तब नीचे गिर गये थे। उन्हें तुरंत उपचार दिया गया और निम्न रक्तचाप के कारण उन्हें चक्कर आया था।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 62 वर्षीय टीवी प्रस्तोता चारू शर्मा की सेवाएं ली जिन्होंने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभायी। दूसरे दिन रविवार को अंतिम घंटे की नीलामी से पहले शर्मा ने फिर से एडमीड्स को जिम्मा सौंप दिया था। एडमीड्स ने आभार व्यक्त किया और मजाकिया अंदाज में कहा कि बीसीसीआई को पोडियम के चारों तरफ बाड़ लगानी चाहिए जिससे कि वह गिरने से बच जाते।