IPL 2022: 39.3 ओवर और 421 रन, 11 विकेट, सुपरकिंग्स की दूसरी हार, सुपरजाइंट्स ने खाता खोला, एविन का धमाका

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुरुवार को 2021 चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की दूसरी हार है। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने खाता खोल लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 31, 2022 11:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देसुपरकिंग्स ने तीसरे ओवर में ही रुतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवाया।रोबिन उथप्पा ने एंड्रयू टाइ के ओवर में चार चौके जड़े।मोईन अली ने कृणाल पंड्या का स्वागत दो चौकों और एक छक्के के साथ किया।

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया। इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुरुवार को 2021 चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की दूसरी हार है। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने खाता खोल लिया। लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा पर भारी पड़े।

दोनों टीम ने 39.3 ओवर की बल्लेबाजी की और 421 रन बनाए और मात्र 11 विकेट गिरे। एविन लुईस ने 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। एविन लुईस ने शिवम दुबे के ओवर में 25 रन बटोरे। इस सीजन में सबसे तेज फिफ्टी बनाए।

एविन लुईस और क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। सुपरकिंग्स के 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स ने लुईस (23 गेंद में नाबाद 55 रन, तीन छक्के, छह चौके) और डिकॉक (61) के अर्धशतक से तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 211 रन बनाकर जीत दर्ज की।

डिकॉक ने कप्तान लोकेश राहुल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जिसके बाद लुईस ने आयुष बडोनी (नौ गेंद में नाबाद 19) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 2.1 ओवर में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

ड्वेन प्रिटोरियस ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन सुपरकिंग्स को लगातार दूसरी हार से नहीं बचा पाए। रोबिन उथप्पा के 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 30 गेंद की अपनी पारी में पांच चौकों और दो छक्कों से 49 रन बनाए जिससे सुपरकिंग्स ने सात विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया।

मोईन अली (22 गेंद में 35 रन) और अंबाती रायुडू (20 गेंद में 27 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली। सुपरजाइंट्स की ओर से रवि बिश्नोई ने 24, आवेश खान ने 38 और एंड्रयू टाइ ने 41 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

टॅग्स :आईपीएल 2022लखनऊ सुपरजायंट्सचेन्नई सुपर किंग्सकेएल राहुलएमएस धोनी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या