IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या आज अपना 100 आईपीएल मैच खेल रहे हैं। 2015 में पंड्या ने डेब्यू किया था। इस बार हार्दिक पंड्या अलग ही रूप में दिख रहे हैं। मुंबई के लिए खेलने वाले हार्दिक पंड्या पहली बार गुजरात के लिए कप्तानी कर रहे हैं।
हार्दिक पंड्या की टीम अंक तालिका में नंबर एक पर है। पंड्या ने कहा कि सभी फैंस को धन्यवाद। 2015 जब यह सब शुरू हुआ और आज टीम का नेतृत्व कर रहा हूं, मुझे खुद पर गर्व है। अभी तक 1781 रन बना चुके हैं। उच्चतम स्कोर 91 है। 7 बार फिफ्टी लगा चुके हैं। इस दौरान 46 विकेट भी निकाले हैं।
कप्तान हार्दिक पंड्या को खिलाड़ियों से इसी प्रदर्शन की आगे भी उम्मीद होगी। पंड्या अभी तक सात मैचों में 305 रन बना चुके हैं और काफी ‘कूल’ कप्तान साबित हो रहे हैं जिससे खिलाड़ी तनाव के बिना बढ़िया खेल रहे हैं। लगातार गेंदबाजी भी कर रहे हैं।
टाइटंस ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार टीम के पास मैच विजेताओं की पूरी फौज है और संकट के समय हर बार एक नया खिलाड़ी संकटमोचक बनकर उभरता है। आठ में से सात मैच जीतने वाली टाइटंस ने लगातार पांच मैच जीते हैं और उसका पलड़ा भारी लग रहा है।
यह मैच भी जीतने पर प्लेआफ में उसका स्थान लगभग पक्का हो जायेगा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में जीत के लिये 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी स्थिति खराब थी लेकिन अपनी लेग स्पिन के लिये मशहूर राशिद खान ने बल्ले के जौहर दिखाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई।
आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया और राशिद ने चार छक्के लगाकर असंभव को संभव कर दिया । टाइटंस ने दिखा दिया है कि शीर्षक्रम के नाकाम रहने पर उसका निचला क्रम भी टीम की नैया पार लगा सकता है। उनके अलावा शुभमन गिल, डेविड मिलर और रिधिमान साहा ने भी रन बनाये हैं।
गुजरात टाइटन्स 2008 में शेन वार्न की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की याद दिलाती है: पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को कहा गुजरात टाइटन्स में 2008 खिताब विजेता राजस्थान रॉयल्स की झलक दिखती है जो इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में लगातार मैच जीतने के तरीके निकाल रही है। पीटरसन को लगता है कि अगर कागज पर देखा जाये तो नयी टीम सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है लेकिन उसके पास ‘शानदार मानसिक मजबूती’ है और ऐसा ही 2008 में दिवंगत शेन वार्न की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स के साथ था। टाइटन्स की कप्तान भारत के आल राउंडर हार्दिक पंड्या कर रहे हैं और टीम अपने पहले ही सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
टीम ने आठ मैचों में महज एक मैच गंवाया है और अंक तालिका में शीर्ष पर है। पीटरसन ने ‘बेटवे’ के लिये लिखा, ‘‘इस समय यह दिखता है कि गुजरात टाइटन्स को आईपीएल में रोकना मुश्किल होगा। जब मैंने उनकी टीम देखी थी तो मुझे नहीं लगा था कि वे तालिका में शीर्ष पर होंगे लेकिन अब वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मुझे राजस्थान रॉयल्स की याद दिलाती है जब उन्होंने शेन वार्न की अगुआई में 2008 में खिताब जीता था। वह कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी लेकिन हर कोई जानता था कि वे क्या कर रहे थे और उनकी मानसिकता शानदार थी। ’’