IPL 2022: कप्तान बनते ही माही मैजिक, राजस्थान के मुकेश का 'चौका', चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया

IPL 2022: सलामी बल्लेबाज रुतुरात गायकवाड़ और डेवोन कोंवे के बीच पहले विकेट के लिये इस सत्र की सबसे बड़ी 182 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट पर 202 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 01, 2022 11:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान के मुकेश चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन किया।4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट निकाले।पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा विकेट के लिए तरस गए। 3 ओवर में 15 रन दिए।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया। चेन्नई ने तीसरी जीत दर्ज की। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से माही मैजिक का नजारा पेश किया। पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा विकेट के लिए तरस गए। 3 ओवर में 15 रन दिए।

राजस्थान के मुकेश चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन किया। 4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट निकाले। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोंवे के बीच पहले विकेट के लिए इस सत्र की सबसे बड़ी 182 रन की साझेदारी और मुकेश चौधरी के चार विकेट की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी की।

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर दो विकेट पर 202 रन बनाये। गायकवाड़ शतक से एक रन से चूक गए लेकिन 57 गेंद में 99 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल थे। वहीं कोंवे ने 55 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे।

जवाब में सनराइजर्स 20 ओवर में छह विकेट पर 189 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन 64 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 47 रन बनाये। चेन्नई के लिये चौधरी ने 46 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मिशेल सेंटनेर और ड्वेन प्रिटोरियस को एक एक विकेट मिला।

खराब फॉर्म से बेजार रविंद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बार फिर चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई जिन्होंने जीत के साथ वापसी की। चेन्नई के अब छह अंक है और पांच मैच बाकी है यानी प्लेआफ की राह बहुत मुश्किल है। वहीं सनराइजर्स दस अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

टॅग्स :आईपीएल 2022एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादकेन विलियम्सन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या