Kumar Sangakkara IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक संगकारा ने कहा-इस वजह से हारे, 2008 के बाद से चैंपियन नहीं बनने पर मलाल!

Rajasthan Royals Kumar Sangakkara IPL 2024: एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद रॉयल्स दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 25, 2024 01:43 PM2024-05-25T13:43:10+5:302024-05-25T13:45:30+5:30

Rajasthan Royals IPL 2024 Kumar Sangakkara admitted players lost winning streak due fatigue last stages current Indian Premier League season | Kumar Sangakkara IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक संगकारा ने कहा-इस वजह से हारे, 2008 के बाद से चैंपियन नहीं बनने पर मलाल!

file photo

googleNewsNext
HighlightsRajasthan Royals Kumar Sangakkara IPL 2024: हमारी शुरुआत अच्छी रही।Rajasthan Royals Kumar Sangakkara IPL 2024: मारे लिये यह अच्छा सत्र था।Rajasthan Royals Kumar Sangakkara IPL 2024: हम कुछ करीबी मुकाबले हार गए।

Rajasthan Royals Kumar Sangakkara IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के आखिरी चरण में उनके खिलाड़ियों पर थकान हावी हो गई, जिससे उन्होंने जीत की लय खो दी। पहले नौ में से आठ मैच जीतने वाले रॉयल्स शीर्ष दो में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन इसके बाद टीम लगातार चार मैच हार गई और एक बारिश की भेंट हो गया, जिससे उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद रॉयल्स दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए।

संगकारा ने मैच के बाद कहा ,‘हमारे लिये यह अच्छा सत्र था। हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में हम कुछ करीबी मुकाबले हार गए। आरसीबी शुरुआत में लगभग हर मैच हारी, लेकिन फिर उसने लय पकड़ी। टी20 में यही होता है।’ उन्होंने कहा ,‘सभी खिलाड़ियों ने पूरे सत्र में बेहतरीन क्रिकेट खेला। आखिरी चरण में थकान हावी हो गई। 2008 के बाद से चैंपियन नहीं बनने पर मलाल रहेगा। 

लेकिन इस तरह के प्रारूप में आपको अच्छा प्रदर्शन करते रहना होता है। लगातार विकेट गंवाने से यह मुश्किल हो गया।’ संगकारा ने यह भी कहा कि टीम को इंग्लैंड के जोस बटलर की कमी खली, जो टी20 विश्व कप से पहले स्वदेश रवाना हो गए थे। उन्होंने कहा ,‘जोस के जाने से बहुत नुकसान हुआ। प्लेऑफ में उसके बिना उतरना कठिन था लेकिन दूसरे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभानी चाहिये थी।’ 

Open in app