IPL 2020, SRH vs MI: 'शान' के साथ प्लेऑफ में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2020, SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 150 रन का टारगेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 3, 2020 23:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई-हैदराबाद के बीच खेला गया सीजन का 56वां मैच।मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 149 रन।हैदराबाद ने 10 विकेट से जीता मैच, प्लेऑफ में प्रवेश।

IPL 2020, SRH vs MI: आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 56वां मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद अब हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 17.1 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए मैच अपने नाम कर लिया।

खराब शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव-ईशान किशन के बीच साझेदारी

पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 39 के स्कोर तक रोहित शर्मा (4) और क्विंटन डी कॉक (25) के रूप में दो झटके लगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जुटाए।

शाहबाज नदीम ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

शाहबाज नदीम ने मैच के 12वें ओवर में सूर्यकुमार यादव (36) और क्रुणाल पंड्या (0) को आउट कर मुंबई को बैकफुट पर ला दिया। इसके अगले ही ओवर में सौरभ तिवारी (1) भी चलते बने। आलम ये रहा कि मुंबई की आधी टीम महज 82 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी।

किरोन पोलार्ड की विस्फोटक पारी, मुंबई ने बनाए 149 रन

ईशान किशन ने 33 रन की पारी खेली। उनके बाद किरोन ने अंतिम ओवरों में तेजी दिखाते हुए महज 25 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 41 रन बनाए, जिसके दम पर मुंबई सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी। विपक्षी टीम की तरफ से संदीप शर्मा को 3, जबकि जेसन होल्डर और शाहबाज नदीम को 2-2 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा राशिद खान ने 1 विकेट झटका।

वॉर्नर-साहा के बीच अटूट साझेदारी, हैदराबाद ने 10 विकेट से जीता मैच

हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा ने अटूट साझेदारी करते हुए 17 गेंदें शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी। वॉर्नर 58 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 85, जबकि साहा ने 45 बॉल में 8 बाउंड्री के दम पर 58 रन बनाए।

प्लेइंग इलेवन-

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, ईशान किशन, क्रुनाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिनसन, धवल कुलकर्णी।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंसडेविड वॉर्नररोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या