किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में संजू सैमसन अपनी स्वप्निल फॉर्म जारी रखना चाहेंगे, जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और मजबूती मिलेगी। दोनों टीमें अब तक कुल 19 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 9, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच अपने नाम किए हैं।
मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी। दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 97 रन की जीत के दौरान महज 69 गेंदों में सात छक्के की मदद से 132 रन बनाए थे। वहीं युवा सैमसन ने इसी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धुनते हुए 32 गेंदों में 74 रन की पारी खेली थी।
बटलर के यशस्वी जायस्वाल के साथ पारी का आगाज करने की उम्मीद है जबकि स्मिथ बल्लेबाजी क्रम में डेविड मिलर के स्थान पर उतरेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और वेस्टइंडीज के शेल्डन कोट्रेल तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब की खामिया-खूबियां:
लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल भी शानदार फॉर्म में हैं। पिछली जीत से टीम काफी उत्साहित हैं। वहीं बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो ग्लेन मैक्सवेल की विफलता टीम के लिए चिंता का विषय है।
राजस्थान रॉयल्स की खामिया-खूबियां:
जोस बटलर की मौजूदगी से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है। स्टीव स्मिथ की शानदार कप्तानी कर रहे हैं। जोफ्रा आर्चर गेंजबाजी के अलावा पुछल्ले बल्लेबाज के रूप में भी उपयुक्त हैं। वहीं कमजोर पक्ष जयदेव उनादकट की खराब फॉर्म और मध्य क्रम की विफलता है।
पिच और रिपोर्ट
शारजाह की ये पिच रनों से भरी है। पिछले मुकाबले में दोनों पारियों में 400 से अधिक रन बने थे। गेंदबाजों के लिए रन रोकना यहां मुश्किल है। वहीं बात अगर मौसम की करें, तो दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। ह्यूमिडीट 51 प्रतिशत होगी, जबकि हवाएं 19 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से बह सकती हैं।