BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया साफ, अगर आईपीएल-13 का आयोजन हुआ, तो ये टूर्नामेंट छोटा होगा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर आईपीएल-13 का आयोजन होता है, तो ये टूर्नामेंट छोटा होगा। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 14, 2020 19:42 IST

Open in App

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि कोविड 19 के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा बशर्ते हालात में सुधार आये। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया जो पहले 29 मार्च से शुरू होना था। यह पूछने पर कि क्या आईपीएल छोटा होगा, गांगुली ने कहा, ‘‘ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे। छोटा करना ही होगा। कितना छोटा होगा, यह मैं कह नहीं सकता।’’ 

भारत के पूर्व कप्तान गांगुली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द होने और आईपीएल स्थगित होने के फैसले के एक दिन बाद उन्होंने दोहराया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। 

गांगुली ने कहा, ‘‘हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे। सुरक्षा सर्वोपरि है। हमने मौजूदा हालात और सरकार के निर्देश को मद्देनजर रखकर घरेलू मैच भी स्थगित कर दिये हैं।’’ 

फ्रेंचाइजी मालिकों और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आईपीएल छोटा करने समेत छह से सात विकल्पों पर बात की गई। गांगुली ने कहा, ‘‘हमने फ्रेंचाइजी मालिकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कैसे हो सकता है और इस समय क्या स्थिति है। फिलहाल यह स्थगित हुआ है। हम हालात की समीक्षा करेंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम हर सप्ताह हालात की समीक्षा करेंगे। इस पर काम करना होगा। हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते।’’ 

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 80 मामले सामने आये हैं और दो मौते हो चुकी है। दुनिया भर में इससे 5000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 150000 के करीब लोग संक्रमित हैं। वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘अभी कुछ नहीं कह सकता। एक सप्ताह का समय दीजिये। देखते हैं कि क्या होता है।’’

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें टूर्नामेंट के 15 अप्रैल तक स्थगित करने के फैसले के बाद बदली हुई स्थितियों पर चर्चा हुई। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों और टीम मालिकों के बीच कोरोना वायरस (COVID-19) और उसके टूर्नामेंट पर पड़ने वाले असर पर चर्चा हुई। 

बैठक में मैचों की संख्या में कटौती करने पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गई, जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था।

टॅग्स :आईपीएल 2020बीसीसीआईकोरोना वायरसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या