ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
कमिंस को गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में हुई आईपीएल 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिकॉर्ड 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के नाम था, जिन्हें 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
आईपीएल इतिहास में सबसे मंहगे बिकने का रिकॉर्ड युवराज के नाम
आईपीएल इतिहास में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अब भी युवराज सिंह के नाम कायम है, जिन्हें 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वहीं इस सीजन में कमिंस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ में और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा।
आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी
1.युवराज सिंह: 16 करोड़ रुपये, दिल्ली डेयरडेविल्स, 20152.पैट कमिंस: 15.50 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइटराइडर्स, 2019*3.बेन स्टोक्स: 14.5 करोड़ रुपये, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट, 20174.युवराज सिंह: 14 करोड़ रुपये, आरसीबी, 20145.दिनेश कार्तिक: 12.5 करोड़ रुपये, दिल्ली डेयरडेविल्स, 20146.बेन स्टोक्स: 12.5 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स, 20187.टाइमल मिल्स: 12 करोड़ रुपये, आरसीबी, 20177.जयदेव उनादकट: 11.5 करोड़ रुपये, राजस्थान, 20188.गौतम गंभीर: 11.40 केकेआर, 20119.केएल राहुल: 11 करोड़ रुपये, पंजाब, 201810.ग्लेन मैक्सवेल: 10.75 करोड़ रुपये, पंजाब, 2019*11.दिनेश कार्तिक, 10.50 करोड़ रुपये, आरसीबी, 2015