IPL 2020 Auction: इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मच सकती है 'होड़', इनमें से एक हैं 6.3 फीट लंबा

IPL 2020 Auction: 5 uncapped players: आईपीएल 2020 नीलामी में 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मचेगी टीमों के बीच होड़

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 18, 2019 15:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देइस आईपीएल नीलामी में 186 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैंकई भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मच सकती है होड़

आईपीएल 2020 की गुरुवार को होने वाली नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और सभी आठों टीमों के पास खरीदारी के लिए कुल 73 स्थान उपलब्ध है। 

इस नीलामी में जहां कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी होगी, तो वहीं कई युवा खिलाड़ी भी टीमों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं। इस बार कुल 186 भारतीयों और 146 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

आइए एक नजर डालते हैं उन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर जिन पर रहेंगी इस नीलामी में सबकी नजरें।

IPL नीलामी 2020: इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

1.यशस्वी जायसवाल, बेस प्राइस: 20 लाख रुपये

यशस्वी जायसवाल महज 17 साल के हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से उनकी दमदार फॉर्म ने 50 ओवर के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनकी जगह पक्की कर दी। मुंबई के लिए खेलने वाले यशस्वी साथ ही लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तीन शतकों और एक अर्धशतक की मदद से 112.80 के शानदार औसत से 564 रन बनाए। इस नीलामी के लिए यशस्वी की बेस प्राइस 20 लाख रुपये हैं और उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होड़ मचना तय है।

2.रविश्रीनिवासन साई किशोर, बेस प्राइस: 20 लाख

तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर 6 फीट 3 इंच लंबे बैं और देश के सबसे लंबे स्पिनर हैं। उनके पास अपनी गेंदों की लंबाई और विविधता से बल्लेबाजों को छकाने की क्षमता है। 23 वर्षीय साई किशोर ने हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में 12 मैचों में 20 विकेट झटके और सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।

इन 20 में से 15 विकेट तो उन्होंने पावरप्ले में झटके, जो पावरप्ले में उनकी शानदार गेंदबाजी की क्षमता का प्रतीक है। साई किशोर की बेस प्राइस 20 लाख रुपये हैं, उन्हें खरीदने में कई टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं।

3.प्रियम गर्ग, बेस प्राइस-20 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-15 टीम का कप्तान बनाया गया था। प्रियम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में में 10 मैचों में 814 रन बनाए थे।

अब तक वह अपने 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 66.69 के औसत से 867 रन बना चुके हैं। वहीं 15 लिस्ट-ए मैचों में भी प्रियम गर्ग ने एक शतक की मदद से 539 रन बनाए हैं। प्रियम की बेस प्राइस 20 लाख है, ऐसे में कई टीमें उन्हें कहीं ऊंची कीमत पर खरीदने के लिए बोली लगाएंगी।

4.रोहन कदम, बेस प्राइस: 20 लाख रुपये 

कर्नाटक के बल्लेबाज की दमदार फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक 20 टी20 मैचों में 49.62 के औसत और 130.37 के स्ट्राइक रेट से 800 रन बना चुके हैं। कदम ने साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन किया और 2018-19 सीजन में 12 पारियों में 129.78 के स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस साल जब कर्नाटक ने खिताब जीता, तभी उसमें कदम ने अहम योगदान दिया। 

5.शाहरुख खान, बेस प्राइस-20 लाख रुपये

चौड़े कंधे वाले घरेलू क्रिकेट के स्टार फिनिशर शाहरुख खान को खरीदने में कई फ्रेंचाइजी रुचि दिखा सकती हैं। तमिलनाडु के लिए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में 56 और 46 के स्कोर के साथ अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। सैयद मुश्ताक अली में तमिलनाडु ने उन्हें कई बार टॉप ऑर्डर में प्रयोग किया। उन्हें खरीदने में कई फ्रेंचाइजी रुचि दिखा सकती हैं।  

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या