IPL 2019: इस गेंदबाज ने 4 ओवर में लुटाए 66 रन, बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड

Mujeeb Ur Rehman: किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 66 रन लुटा दिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 30, 2019 13:50 IST

Open in App

किंग्स इलेवन पंजाब को सोमवार को खेले गए आईपीएल 2019 के 48वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 45 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी, इस हार के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल नजर आने लगी है। 

पंजाब ने अब तक 12 में से 5 ही मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। अब अगर वह आखिरी दो लीग मैच जीत भी ले तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय नहीं होगा।

मुजीब उर रहमान ने बनाया सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड

हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पंजाब के अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान की गेंदों की जमकर धुनाई हुई और उन्होंने अपने 4 ओवर में 66 रन खर्च कर दिए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। 

इस बेहद महंगे गेंदबाजी आंकड़े के साथ मुजीब आईपीएल इतिहास में एक मैच सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले स्पिनर बन गए। साथ ही वह एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले विदेशी गेंदबाज भी बन गए हैं। 

आईपीएल इतिहास में मुजीब से ज्यादा रन सिर्फ एक गेंदबाज, बासिल थंपी (70 रन) ने खर्च किया है, लेकिन वह तेज गेंदबाज हैं। वहीं इशांत शर्मा ने भी एक मैच में 66 रन खर्च किए थे, लेकिन वह भी तेज गेंदबाज हैं। 

वहीं मुजीब से पहले एक मैच में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले विदेशी गेंदबाज थे माइकल नेसेर, जिन्होंने 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 62 रन खर्च किए थे।  

एक IPL मैच में खर्च किए गए सर्वाधिक रन

70 - बासिल थंपी, SRH v RCB, बैंगलोर, 201866 - इशांत शर्मा, SRH v CSK, हैदराबाद, 201366 - मुजीब उर रहमान, KXIP v SRH, हैदराबाद, 2019*

मुजीब ने अपने चार ओवरों में क्रमश: 10, 18, 12 और 26 रन खर्च किए। मुजीब को शुरुआत से ही डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने अपने निशाने पर रखा और बाद में कप्तान केन विलियम्सन ने भी उनके खिलाफ रन बटोरे। 

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की 56 गेंदों में 81 रन और रिद्धिमान साहा की 13 गेंदों में 28 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 212 रन बनाए, जिसके जवाब में केएल राहुल की 67 रन की पारी के बावजूद पंजाब की टीम 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी और मैच 45 रन से हार गई।

टॅग्स :किंग्स इलेवन पंजाबआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या