IPL 2019: धोनी ने 23 गेंदों में ठोके 37 रन, पंजाब के खिलाफ मैच में बनाया ये रिकॉर्ड

MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में उतरते ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, जानिए क्या

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 06, 2019 5:47 PM

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने शनिवार को आईपीएल 2019 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरते ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। धोनी ने पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई के लिए 23 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन की जोरदार पारी खेली, जिसकी मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 160 रन बनाए।

धोनी ने अंबाती रायुडू (21) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों में 60 रन की अविजित साझेदारी की। चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। उन्होंने शेन वॉटसन (26) के साथ पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की। सुरेश रैना फ्लॉप रहे और 17 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। पंजाब के लिए अश्विन ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। 

धोनी बने चेन्नई के लिए 150 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी

पंजाब के खिलाफ मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी का 150वां मैच है। धोनी ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले पिछले रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुरेश रैना ने ये उपलब्धि हासिल की थी। 

साथ ही ये चेपक स्टेडियम पर धोनी का 50वां आईपीएल मैच है और संयोग से इस मामले में भी वह रैना के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। 

धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 4000 रन पूरा करने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे बल्लेबाज बने थे। धोनी ने चेन्नई के लिए 3561 (इस मैच से पहले) से ज्यादा रन आईपीएल में और 449 रन चैंपियंस लीग में बनाए हैं। 

धोनी ने चेन्नई के अलावा 574 रन पुणे सुपरजाएंट के लिए बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में 21 अर्धशतक जड़े हैं, जिनमें 19 चेन्नई और दो पुणे के लिए हैं।  

टॅग्स :एमएस धोनीआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स इलेवन पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या