IPL 2019: दीपक चाहर ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर सका, फाइनल में किया कमाल

भले ही आईपीएल 2019 के फाइनल में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को 149 रनों पर रोक दिया।

By सुमित राय | Published: May 13, 2019 12:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई ने चेन्नई को एक रन से हराकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया।चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को 149 रनों पर रोक दिया।दीपक चाहर ने एक कमाल किया और फाइनल में मेडन डालते हुए एक विकेट लिया।

मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन के फाइनल मैच में चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। भले ही चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को 149 रनों पर रोक दिया। इस मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक कमाल किया और फाइनल मैच में मेडन ओवर डालते हुए विकेट अपने नाम किया।

दीपक चाहर ने मुंबई की पारी के दौरान छठे ओवर में मेडन डाला और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी लिया। दीपक चाहर आईपीएल फाइनल में  मेडन ओवर डालते हुए विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले फाइनल में चार खिलाड़ी मेडन ओवर डाल चुके थे, लेकिन किसी ने विकेट नहीं लिया था।

दीपक चाहर का यह ओवर इसलिए भी खास था, क्योंकि इससे पहले उन्होंने पारी का तीसरा ओवर भी डाला था। उस ओवर में मुंबई के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तीन छक्के लगाते हुए 20 रन बनाए थे। दीपक चाहर इस सीजन में दीपक चाहर काफी किफायती साबित हुए और 17 मैचों में 7.63 के इकनॉमी से 482 रन दिए और 22 विकेट अपने नाम किया।

दीपक चाहर ने फाइनल मैच में चार ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किया। दीपक ने इसमें से 20 रन अपने दूसरे ओवर में दिया था। इसके अलावा एक मेडन और अन्य दो ओवर में सिर्फ 6 रन बनने दिए।

पिछले सीजन के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने फाइनल मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन के खिलाफ मेडन ओवर डाला था। इससे पहले 2008 में दक्षिण अफ्रीका के मकाया एन्टिनी ने पहली बार फाइनल में मेडन ओवर डाला था। 2009 में रायन हैरिस और 2009 में ही रविचंद्रन अश्विन भी ये कारनामा कर चुके हैं।

टॅग्स :दीपक चाहरआईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसक्रिकेट रिकॉर्डइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या