IPL 2019: ड्वेन ब्रावो ने एक ओवर में 29 रन लुटा बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, मुंबई ने आखिरी 6 ओवर में ठोक डाले 88 रन

Dwayne Bravo: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने एक ओवर में 29 रन खर्च कर दिए, बनाया एक अनचाहा रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 4, 2019 10:18 IST

Open in App
ठळक मुद्देड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ओवर में 29 रन खर्च किएब्रावो आईपीएल 2019 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैंइस मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रन से जोरदार शिकस्त दी

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आखिरी 6 ओवरों में 88 रन ठोक डाले थे। हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड ने मिलकर मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में 29 रन ठोक डाले। 

इन दोनों ने चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के गेंदबाजी आंकड़े बिगाड़ते हुए उनके आखिरी ओवर में 29 रन बटोर लिए। 

एक ओवर में 29 रन लुटा ब्रावो ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

एक ओवर में 29 रन लुटाकर ड्वेन ब्रावो ने अपने नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया, जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। ब्रावो आईपीएल इतिहास में एक ओवर में 29 रन खर्च करने वाले चेन्नई के पहले गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह आईपीएल 2019 के सीजन में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

धोनी ने मुंबई के खिलाफ मैच में पारी का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी ब्रावो को दी। लेकिन ब्रावो इस बार चूक गए और इस ओवर में 29 रन लुटा दिए। ब्रावो के इस ओवर की पहली गेंद पर  पोलार्ड ने एक रन लिया। अगली गेंद ब्रावो ने वाइड फेंक दी। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अगली गेंद पर एक रन लिया। तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने छक्का जड़ दिया, जिसे अंपायर ने कमर से ऊपर की गेंद बताते हुए नो बॉल घोषित कर दी। 

इसके बाद आखिरी तीन गेंदों पर पंड्या ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की। पंड्या ने अगली तीन गेंदों पर छक्का, चौका और छक्का जड़त हुए इस ओवर में 29 रन जड़ दिए।

IPL 2019 के एक ओवर में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज

29 रन- हार्दिक पंड्या/कीरोन पोलार्ड vs ड्वेन ब्रावो28 रन- एमएस धोनी/रवींद्र जडेजा vs जयदेव उनादकट25 रन- सुनील नरेन vs वरुण चक्रवर्ती25 रन रॉबिन उथप्पा/ आंद्रे रसेल vs मोहम्मद शमी

हार्दिक पंड्या इस मैच में पहली ही गेंद से धमाकेदार बैटिंग की सोच के साथ आए थे। उन्होंने 8 गेंदों में ही एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 25 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली, जबकि कीरोन पोलार्ड ने भी 7 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 17 रन बनाए। 

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 59 और क्रुणाल पंड्या ने 42 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से मुंबई ने 20 ओवर में 170/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम केदार जाधव (59) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और 37 रन से हार गई। 

टॅग्स :ड्वेन ब्रावोआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सहार्दिक पंड्याकीरोन पोलार्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या