कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने रविवार को ईडन गार्डंस में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
कोलकाता और हैदराबाद के बीच अब तक खेले गए 15 मैचों में से केकआर ने 9 जबकि हैदराबाद ने 6 मैच जीते हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने उतारे हैं ये दो स्पिनर
दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में कोलकाता ने इस मैच में बल्लेबाजों के रूप में क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल और नीतीश राणा को जगह दी है, जबकि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के रूप में दो ऑलराउंडर शामिल है।
इसके अलावा उसने पीयूष चावला और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिन गेंदबाज उतारे हैं, जबकि लोकी फर्ग्युसन और प्रासिध कृष्णा के रूप में दो तेज गेंदबाज उतारे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद में एक साल बाद वॉर्नर की वापसी
वहीं हैदराबाद टीम की कप्तानी पहली बार भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है। टीम के नियमित कप्तान केन विलियम्सन अनिफट होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पिछले सीजन में बॉल टैम्परिंग बैन की वजह से नहीं खेल डेविड वॉर्नक की टीम में वापसी हुई है।
इसके अलावा टीम ने जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडेय और दीपक हुड्डा के रूप में तीन और बल्लेबाजों को खिलाया है। ऑलराउंडर की भूमिका में शाकिब अल हसन, विजय शंकर और यूसुफ पठान शामिल हैं।
हैदराबाद ने एकमात्र स्पिनर के रूप में राशिद खान को जबकि तेज गेंदबाजों के रूप में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, प्रासिध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।