IPL 2019, KKR vs SRH: सनराइजर्स में इस स्टार बल्लेबाज की एक साल बाद वापसी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2019, KKR vs SRH: कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, हैदराबाद में हुई इस स्टार बल्लेबाज की वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 24, 2019 16:02 IST

Open in App

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने रविवार को ईडन गार्डंस में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

कोलकाता और हैदराबाद के बीच अब तक खेले गए 15 मैचों में से केकआर ने 9 जबकि हैदराबाद ने 6 मैच जीते हैं। 

कोलकाता नाइटराइडर्स ने उतारे हैं ये दो स्पिनर

दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में कोलकाता ने इस मैच में बल्लेबाजों के रूप में क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल और नीतीश राणा को जगह दी है, जबकि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के रूप में दो ऑलराउंडर शामिल है। 

इसके अलावा उसने पीयूष चावला और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिन गेंदबाज उतारे हैं, जबकि लोकी फर्ग्युसन और प्रासिध कृष्णा के रूप में दो तेज गेंदबाज उतारे हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद में एक साल बाद वॉर्नर की वापसी

वहीं हैदराबाद टीम की कप्तानी पहली बार भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है। टीम के नियमित कप्तान केन विलियम्सन अनिफट होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पिछले सीजन में बॉल टैम्परिंग बैन की वजह से नहीं खेल डेविड वॉर्नक की टीम में वापसी हुई है। 

इसके अलावा टीम ने जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडेय और दीपक हुड्डा के रूप में तीन और बल्लेबाजों को खिलाया है। ऑलराउंडर की भूमिका में शाकिब अल हसन, विजय शंकर और यूसुफ पठान शामिल हैं। 

हैदराबाद ने एकमात्र स्पिनर के रूप में राशिद खान को जबकि तेज गेंदबाजों के रूप में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, प्रासिध कृष्णा।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरकोलकाता नाईट राइडर्ससनराइज़र्स हैदराबादआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)भुवनेश्वर कुमारदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या