IPL 2019, KKR vs SRH, 2nd Match: 102 मैच बाद भुवनेश्वर कुमार को पहली बार मिला ऐसा मौका

भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने के बाद कप्तान बनने वालों में दूसरे नंबर पर आ गए। भुवनेश्वर कुमार को 103वें आईपीएल मैच पहली बार कप्तानी का मौका मिला है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 24, 2019 18:25 IST

Open in App

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 24 मार्च को आईपीएल सीजन-12 के दूसरे मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदरबाद को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इस मुकाबले में केन विलियम्सन की गैर-मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी सौंपी गई। 

इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने के बाद कप्तान बनने वालों में दूसरे नंबर पर आ गए। भुवनेश्वर कुमार को 103वें आईपीएल मैच पहली बार कप्तानी का मौका मिला है। इस मामले में सबसे टॉप पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने साल 2018 में 111वें मैच में पहली बार टीम की कमान संभाली थी।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलकर पहली बार कप्तानी करने वाले:111 रविचंद्रन अश्विन (2018)103 भुवनेश्वर कुमार (2019)97 अजिंक्य रहाणे (2017)92 मुरली विजय (2016)84 रोहित शर्मा (2013)

भुवनेश्वर अपने क्रिकेट करियर में अब तक सिर्फ 2 बार ही कप्तान बने हैं। इससे पहले वह मुंबई के खिलाफ 2016/17 में रणजी ट्रॉफी के दौरान उत्तर प्रदेश की भी कप्तानी कर चुके हैं।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबादकोलकाता नाईट राइडर्सक्रिकेट रिकॉर्डडेविड वॉर्नरक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाबीसीसीआईआईपीएल 2019

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या