IPL 2019, DC vs CSK, 5th Match: दिल्ली ने जीता टॉस, जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2019, DC vs CSK, 5th Match: दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच जीतकर एक दूसरे के सामने हैं। चेन्नई ने बैंगलोर का हराया था, वहीं दिल्ली ने मुंबई को मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 26, 2019 19:53 IST

Open in App

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का पांचवां मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इस मैच के लिए दिल्ली की टीम में एक बदलाव किया गया है और टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह अमित मिश्रा को जगह दी गई है। वहीं चेन्नई के कप्तान धोनी ने बिना बदलाव के साथ उतरने का फैसला किया है। 

 

दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच जीतकर एक दूसरे के सामने हैं। चेन्नई ने बैंगलोर का हराया था, वहीं दिल्ली ने मुंबई को मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।

ये है प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक जहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कीमो पॉल, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019एमएस धोनीदिल्ली कैपिटल्सबीसीसीआईऋषभ पंतक्रिकेट ग्राउंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या