IPL 2018: जानिए कौन है अंकित राजपूत? जिसने 5 विकेट झटककर तहलका मचा दिया

Ankit Rajpoot: किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत ने 5 विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 27, 2018 11:29 IST

Open in App

नई दिल्ली, 27 अप्रैल: किंग्स इलेवन पंजाब को भले ही गुरुवार को खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उसके युवा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने तहलका मचा दिया। अकिंत राजपूत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मैच में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके और हैदराबाद को 132 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन ने राजपूत की मेहनत पर पानी फेर दिया और पंजाब की टीम 119 रन पर सिमटते हुए मैच 13 रन से गंवा बैठी।

जानिए कौन हैं कमाल की गेंदबाजी करने वाले अंकित राजपूत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 4 दिसंबर 1993 को जन्मे अंकित राजपूत अब तक 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 121 विकेट झटक चुके हैं। वह आईपीएल में पंजाब से जुड़ने से पहले चेन्नई और कोलकाता के लिए भी खेल चुके हैं। 

अंकित का नाम सुर्खियों में तब आया जब वह 2012-13 में घरेलू क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे। उनके इस प्रदर्शन की वजह से आईपीएल के अगले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें चुन लिया। हालांकि बड़े नामों की मौजूदगी में अंकित को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला। 

2016 में उत्तर प्रदेश ने जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया तो 14 विकेट लेकर अंकित राजपूत उस ट्रॉफी के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज थे। उसी साल हुई आईपीएल नीलामी में उन्हें केकेआर ने 1.5 करोड़ में खरीदा। 

इसके बाद अंकित राजपूत को इस साल किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा और उन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए अपना जलवा दिखा दिया। 

अंकित राजपूत ने अपनी गेंदबाजी से रचा इतिहास 

अंकित राजपूत (14/5) ने आईपीएल में किसी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले 2012 में जयपुर में अजित चंदीला ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

IPL में अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

1.अंकित राजपूत (पंजाब)-14/5 vs हैदराबाद, 2018

2. अजित चंदीला (राजस्थान)-13/4 vs पुणे वॉरियर्स, 2012

3.श्रीनाथ अरविंद (बैंगलोर)-14/4 vs पंजाब, 2011

4.रजत भाटिया (दिल्ली)-15/4 vs दिल्ली, 2009

5.पवन नेगी (दिल्ली)-18/4 vs राजस्थान रॉयल्स, 2012

IPL में किसी भारतीय गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अकिंत राजपूत (14/5) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से आईपीएल में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने 2009 में आरसीबी के लिए 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर इशांत शर्मा है जिन्होंने 2011 में 12 रन देकर 5 विकेट लिए थे। 

IPL में भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

1.अनिल कुंबले (आरसीबी)-5/5, केपटाउन, 2009

2.इशांत शर्मा (दिल्ली)-12/5, 2011

3.अंकित राजपूत (पंजाब)-14/5, 2018

4.रवींद्र जडेजा (चेन्नई)-16/5, 2012

5.अमित मिश्रा (दिल्ली)-17/5, 2008

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स XI पंजाबसनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या