IPL, MI Vs RCB: कोहली बड़े रिकॉर्ड के करीब, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है ऐसा

इस सीजन में तीन मैच खेल चुकी मुंबई इंडियंस को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है।

By विनीत कुमार | Published: April 17, 2018 2:17 PM

Open in App

नई दिल्ली, 17 अप्रैल: आईपीएल-2018 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले में विराट कोहली एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जिसे अब तक दुनिया के किसी बल्लेबाज ने कायम नहीं किया है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन में तीन मैच खेल चुकी मुंबई इंडियंस को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है जबकि रॉयल चैलेंजर्स को तीन मैचों में केवल एक में जीत मिली है।

कोहली बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड! 

कोहली अगर इस मैच में 49 रन और बना लेते हैं तो टी20 में किसी एक टीम के लिए 5000 रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर हो जाएंगे। फिलहाल, उनके खाते में रॉयल चैलेंजर्स के लिए 158 पारियों में 131.53 की स्ट्राइक रेट से 4951 रन हैं। (और पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने कार से उतरकर मुंबई में खेला गली क्रिकेट, वीडियो हुआ वायरल)

दरअसल, कोहली ने 2008 से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल के 152 मैचों की 144 पारियों में 4527 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 2009 से 2011 के बीच हुए चैम्पियंस लीग के 15 मैचों की 14 पारियों में रॉयल चैलेंजर्स के लिए 424 रन बनाए थे। ऐसे में टी20 में किसी एक टीम के लिए 5000 रन पूरा करने से वह केवल 49 रन दूर हैं।

गौरतलब है कि इसी सीजन के अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहली आतिशी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 57 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 4500 रन भी पूरे किए थे। आईपीएल में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह सुरेश रैना के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। (और पढ़ें- पाकिस्तान में खेलने पर इस अफगानी बल्लेबाज पर लगा 4400 डॉलर का जुर्माना)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या