Ravichandran Ashwin IPL 2024: भारतीय स्टेडियम पर सवाल, आधुनिक क्रिकेट के लिए सही नहीं!, अश्विन ने कहा- आईपीएल में बड़े स्कोर को देखते हुए...

Ravichandran Ashwin IPL 2024: अश्विन का मानना है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में खेल एकतरफा हो जाएगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2024 04:12 PM2024-05-04T16:12:41+5:302024-05-04T16:17:02+5:30

Ravichandran Ashwin IPL 2024 Ravichandran Ashwin said Questions Indian stadiums not good for modern cricket looking big scores in IPL | Ravichandran Ashwin IPL 2024: भारतीय स्टेडियम पर सवाल, आधुनिक क्रिकेट के लिए सही नहीं!, अश्विन ने कहा- आईपीएल में बड़े स्कोर को देखते हुए...

file photo

googleNewsNext
Highlightsकुछ समय पहले बनाए गए स्टेडियम आज के समय में प्रासंगिक नहीं हैं।बल्ले इस्तेमाल किए जाते थे, उनका इस्तेमाल अब गली क्रिकेट में नहीं होता है। एलईडी बोर्डों के इस्तेमाल के कारण बाउंड्री पहले ही 10 गज कम हो गयी है।

Ravichandran Ashwin IPL 2024: दुनिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कहा कि आधुनिक समय में बल्लेबाजी का इस तरह से विकास हो रहा है कि अविश्वसनीय पावर-हिटिंग धीरे-धीरे क्रिकेट स्टेडियमों के आकार को अप्रासंगिक बना रही है और उन्हें डर है कि यह प्रवृत्ति खेल को एकतरफा बना सकती है। अश्विन की टिप्पणी इस साल के आईपीएल में टीमों द्वारा बनाए जा रहे बड़े स्कोर के संदर्भ में आयी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सत्र में दो बार इस लीग का सबसे बड़े स्कोर (277 और 287) का रिकॉर्ड बनाया। इंपैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद मौजूदा आईपीएल सत्र में टीमों ने कई बार 250 रन के आंकड़े को पार किया। अश्विन ने कहा, ‘‘ कुछ समय पहले बनाए गए स्टेडियम आज के समय में प्रासंगिक नहीं हैं।

उस समय जो बल्ले इस्तेमाल किए जाते थे, उनका इस्तेमाल अब गली क्रिकेट में नहीं होता है। प्रायोजकों के एलईडी बोर्डों के इस्तेमाल के कारण बाउंड्री पहले ही 10 गज कम हो गयी है।’’ अश्विन ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही। अश्विन का मानना है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में खेल एकतरफा हो जाएगा।

अपनी बातों को सीधे तरीके से रखने वाले अश्विन ने कहा, ‘‘ आज के दौर में खेल एक तरफ (बल्लेबाज) बहुत ज्यादा झुका हुआ है। यह किसी को परेशान कर के किसी को खुश करने जैसा है। गेंदबाजों को मानसिक तौर पर प्रोत्साहन की जरूरत है।’’

अश्विन ने हालांकि उम्मीद जतायी कि इन परिस्थितियों में भी एक अच्छा गेंदबाज अपनी पहचान बनाएगा और अपने नये कौशल के साथ खुद को साबित करना जारी रखेगा। अश्विन ने कहा, ‘‘ जब खेल संतुलन बदलता है और आपको जवाब ढूंढने होते हैं। खुद को अलग दिखाने के लिए यह अच्छा मौका होता है।’’

Open in app