सचिन तेंदुलकर ने कार से उतरकर मुंबई में खेला गली क्रिकेट, वीडियो हुआ वायरल

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर मुंबई में युवाओं के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर आए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 17, 2018 11:50 AM2018-04-17T11:50:40+5:302018-04-17T13:22:57+5:30

Sachin Tendulkar play gully cricket in mumbai, video goes viral | सचिन तेंदुलकर ने कार से उतरकर मुंबई में खेला गली क्रिकेट, वीडियो हुआ वायरल

सचिन ने मुंबई में खेला गली क्रिकेट

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 अप्रैल: अपनी बैटिंग से  दो दशकों तक दुनिया के हर गेंदबाज को खौफजदा करने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बैटिंग के करोड़ों फैंस रहे हैं। सचिन ने अपने करियर के दिनों में वॉर्न से लेकर मुरलीधरन और ग्लेन मैक्ग्रा से लेकर अकमर तक सबकी धुनाई की। सचिन ने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन इस खेल से उनका जुड़ाव कभी खत्म नहीं हुआ। 

अब वह आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं। लेकिन क्रिकेट बैट देखकर आज भी सचिन का मन ललचा उठता है। ऐसा ही नजारा हाल ही में मुंबई में दिखा, जहां सचिन युवाओं के साथ गली क्रिकेट खेलने लगे। सचिन की गाड़ी जैसे ही गली में क्रिकेट खेलते युवाओं के पास से गुजरी, वह खुद को गाड़ी से उतकर क्रिकेट खेलने से रोक नहीं पाए। 

सचिन के बाहर आते ही क्रिकेट खेल रहे युवा पास आकर उनके पैर छूने लगे और उनसे हाथ मिलाने लगे। सचिन ने इन युवाओं से बैट लिया और उनके साथ क्रिकेट खेलने लगे। सचिन के क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 


सचिन आईपीएल की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे हैं, पहले खिलाड़ी के तौर पर और अब मेंटर के तौर पर। मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले सचिन ने कुल 91 आईपीएल मैचों में 2559 रन बनाए, जिनमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 100 शतकों का अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा वह टेस्ट (15921 रन) और वनडे क्रिकेट (18426 रन) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।  

Open in app