शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों ने राजस्थान को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रनों पर सीमित कर दिया।
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने चार ओवरों में महज 17 रन देकर दो विकेट लिए। शाकिब अल हसन ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। राशिद खान, बिलि स्टानलेक और भुवेश्वर को एक-एक सफलता मिली। यह तीनों गेंदबाज भी किफायती साबित हुए।
राजस्थान रॉयल्स को 125 रनों के स्कोर पर रोकने में हैदराबाद के गेंदबाजों ने अहम योगदान तो दिया ही, राशिद खान ने गेंदबाजी के अलावा फिल्डिंग में कमाल किया। अफगानिस्तान के राशिद खान ने दो बेहतरीन कैच लिए और उन्होंने ये दोनों कैच बाउंड्री पर पकड़े। दोनों ही कैचों को उन्होंने डाइव मारकर लिया, जिसे देखकर गेंदबाज भी चौंक गए। इन शानदार कैच के लिए राशिद खान को परफेक्ट कैच ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
राशिद खान ने पहला कैच सिद्धार्थ कौल की गेंद पर अजिंक्य रहाणे का लिया। रहाणे ने पिच पर आगे निकल कर गेंद हवा में मारी, लेकिन गेंद बाउंड्री के बाहर नहीं जा पाई और राशिद खान ने शानदार कैच पकड़ा।
राशिद ने दूसरा कैच शाकिब-अल-हसन की गेंद पर संजू सैमसन का पकड़ा, जो शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। 49 रन बनाकर खेल रहे सैमसन ने कवर्स के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश, लेकिन फिर हवा में उड़ती गेंद के नीचे राशिद खान पहुंच गए और एक बार फिर बेहतरीन कैच पकड़कर अपनी टीम को सफलता दिलाई।
शिखर धवन (नाबाद 77) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स से मिले 126 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 गेंद शेष रहते ही एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।