नई दिल्ली, 29 अप्रैल: जयपुर में रविवार को खेले गए आईपीएल-2018 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया। राजस्थान के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। अजिंक्य रहाणे 65 रन बनाकर रहे लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने सात विकेट खोकर 151 रन बनाए। एक समय 14वें ओवर में 109 रनों पर केवल दो विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी। हालांकि, केन विलियम्सन (63) के आउट होते ही मेजबान राजस्थान के गेंदबाजों ने जबर्दस्त वापसी की।
सनराइजर्स के लिए एलेक्स हेल्स ने 39 गेंदों पर 45 रन बनाए। विलियम्सन ने 43 गेंदों की पारी में दो छक्के और सात चौके लगाए। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। कृष्णप्पा गौतम ने दो विकेट झटके। पहला आईपीएल मैच खेल रहे ईश सोढ़ी को भी एक सफलता मिली।
RR Vs SRH Live Scorecard अपडेट
- 20 ओवर में राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 140 रन बना सकी। 11 रनों से सनराइजर्स हैदराबाद की जीत। अजिंक्य रहाणे 53 गेंदों पर 65 और जोफ्रा आर्चर 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।
- 19.5 ओवर: कृष्णप्पा गौतम (8) आउट। राजस्थान को छठा झटका, अब एक गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत
- 19वें ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 131/5. आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत ।
- 18.3 ओवर: राजस्थान को छठा झटका। माहिपाल आउट।
- 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 116/4
- 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 102/4. रहाणे 44 रन और माहिपाल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 96/4. बटलर के आउट होने के बाद माहिपाल लोमरोर बैटिंग के लिए आए हैं।
- 13.6 ओवर: राजस्थान को चौथा झटका। जोस बटलर 10 रन बनाकर आउट, राशिद खान ने लिया विकेट।
- 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 91/3. रहाणे 33 गेंदों पर 39 रन और जोस बटलर 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 10.2 ओवर: राजस्थान को तीसरा झटका। यूसुफ पठान ने बेन स्टोक्स को आउट किया। स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल सके। अब जोस बटलर बैटिंग के लिए आए हैं।
- 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 72/2
- 9.4 ओवर: सिद्धार्थ कौल ने संजू सैमसन को भेजा पविलियन। सैमसन 30 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट। हैदराबाद को दूसरा झटका। अब बैटिंग के लिए बेन स्टोक्स आए हैं। अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 50/1
- 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 35/1. रहाणे 11 रन और संजू सैमसन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2.2 ओवर: संदीप शर्मा ने दिलाई हैदराबाद को पहली सफलता। राहुल त्रिपाठी (4) बोल्ड। अब बैटिंग के लिए संजू सैमसन आए हैं।
- 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 13/0. अजिंक्य रहाणे 9 और राहुल त्रिपाठी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू, अजिक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ओपनिंग करने उतरे। संदीप शर्मा हैदराबाद की ओर से डाल रहे हैं पहला ओवर।
- 20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट खोकर 151 रन बनाए। राजस्थान के सामने 152 रनों का लक्ष्य।
- 19.5 ओवर: सनराइजर्स को 7वां झटका। जोफ्रा की गेंद पर राशिद खान 1 रन बनाकर आउट हुए।
- 18.5 ओवर: उनादकट की गेंद पर मनीष पांडे (16) कैच आउट। अजिंक्य रहाणे ने लिया कैच। हैदराबाद को छठा झटका। अब राशिद खान बैटिंग के लिए आए हैं।
- 17.6 ओवर: जोफ्रा आर्चर की गेंद पर यूसुफ पठान (2) कैच आउट। अब रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे (16) क्रीज पर। 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 137/5
- 17.1 ओवर: जोफ्रा आर्चर ने शाकिब अल हसन (6) को किया बोल्ड। हैदराबाद को चौथा झटका। मनीष पांडे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब बैटिंग के लिए यूसुफ पठान आए हैं।
- 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 120/3
- 14.5 ओवर: विलियम्सन 63 रन बनाकर आउट। ईश सोढ़ी ने लिया विकेट। अब क्रीज पर मनीष पांडे और शाकिब अल हसन
- 13.3 ओवर: एलेक्स हेल्स 30 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट। सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका। केन विलियम्सन 58 रनों पर खेल रहे हैं।
- 12.1 ओवर: सनराइजर्स के 100 रन पूरे।
- 11.6 ओवर: विलियम्सन की फिफ्टी। विलियम्सन ने 32 गेंदों पर लगाया अर्धशतकष। उनादकट के इस ओवर में विलियम्सन ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। ओवर से 21 रन आए। 12 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 99/1
- 9 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 63/1. एलेक्स हेल्स 27 गेंदों पर 30 रन और केन विलियम्सन 23 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 7.1 ओवर: बेन स्टोक्स की गेंद पर एलेक्स हेल्स के चौके से सनराइजर्स हैदराबाद के 50 रन पूरे।
- 3 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 20/1
- 2.1 ओवर: सनराइजर्स को पहला झटका। गौतम ने लिया धवन (6) का विकेट। अब बैटिंग के लिए कप्तान केन विलियम्सन आए हैं।
- 1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 3/0
- सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू, शिखर धवन और एलेक्स हेल्स क्रीज पर। राजस्थान की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने शुरू की गेंदबाजी
- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
- शाम 3.30 बजे होगा टॉस।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, गौतम कृष्णप्पा, जोफ्रा आर्चर, माहिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढ़ी
सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, बासिल थंपी, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा। (और पढ़ें- IPL 2018: धोनी का 'कूल' अंदाज, मैच के बाद ईशान किशन को दिए विकेटकीपिंग के टिप्स! तस्वीर वायरल)