ऋषभ पंत के पास है युवराज सिंह जैसे छक्के जड़ने की क्षमता: मनदीप सिंह

Rishabh Pant: मनदीप सिंह ने कहा है कि ऋषभ पंत के पास युवराज सिंह जैसी क्षमता है

By भाषा | Updated: April 22, 2018 17:27 IST

Open in App

बैंगलोर: रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज मनदीप सिंह को युवा ऋषभ पंत के छक्के जड़ने के कौशल में अनुभवी युवराज सिंह की झलक नजर आती है। आरसीबी के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की छह विकेट की हार के दौरान पंत ने 48 गेंद में 85 रन की पारी खेली। आरसीबी ने हालांकि एबी डिविलियर्स की 39 गेंद में नाबाद 90 रन की पारी की बदौलत आसान जीत दर्ज की।

मनदीप ने कहा, 'ऋषभ शानदार हैं। जब हम बड़े हो रहे थे तो हम युवराज सिंह के बारे में बात करते थे। युवी पा आसानी से किसी से भी अधिक बड़े छक्के जड़ते थे। मुझे लगता है कि मौजूदा पीढ़ी में पंत उनमें से एक नाम है, जो उनकी (युवराज) तरह छक्के जड़ सकता है।' 

टीम के साथी डिविलियर्स के बारे में पूछने पर मनदीप ने कहा, 'एबी के बारे में मैं क्या कह सकता हूं। एबी तो एबी हैं। वह कुछ ऐसा कर सकते हैं जो कोई नहीं कर सकता। मैं भाग्यशाली हूं कि उनके साथ खेल रहा हूं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक देखी। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं।'

मनदीप ने हालांकि दोहराया कि आरसीबी सिर्फ कप्तान विराट कोहली या डिविलियर्स पर निर्भर नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'जब आपके पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते हैं तो यह स्वाभाविक है कि अन्य खिलाड़ियों को हल्के में लिया जाता है। हम उन पर अधिक निर्भर नहीं हैं लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने के कारण आकर्षण वही होते हैं जो स्वाभाविक हैं।' 

टॅग्स :ऋषभ पंतयुवराज सिंहइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या