KKR को उम्मीद, आईपीएल से पहले फिट हो जाएंगे उसके ये दो स्टार खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है।

By सुमित राय | Updated: March 22, 2018 11:01 IST

Open in App

कोलकाता, 22 मार्च। कोलकाता नाइट राइडर्स 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। हालांकि केकेआर को उम्मीद है कि आईपीएल शुरू होने से पहले उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस लिन और आंद्रे रसेल फिट हो जाएंगे। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना पहला मैच 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि क्रिस लिन और आंद्रे रसेल आठ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच तक फिट हो जाएंगे। लिन और रसेल से पहले शिविर में आएंगे। वेंकी मैसूर ने ये बातें सौरव गांगुली की किताब 'अ सेंचुरी इज नाट इनफ' के कोलकाता विमोचन के मौके पर कही।

बता दें कि क्रिस लिन को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वो पाकिस्तान सुपर लीग नहीं खेल सके थे। 27 वर्षीय क्रिस लिन का कंधे की चोट का पुराना इतिहास रहा है। उनके बाएं कंधे का तीन बार ऑपरेशन हो चुका है।

वहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान मांसपेशी में खिंचाव आ गया था। इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल को रिटेन किया था।

कोलकाता की टीम : क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, मिशेल स्टार्क, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :आईपीएल 2018क्रिस लिनआंद्रे रसेलकोलकाता नाईट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या