नई दिल्ली, 12 मई: जोस बटलर की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2018 के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। जोस बटलर ने महज 60 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 95 रन की नाबाद पारी खेली, जो टी20 क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर है।
राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी और बटलर ने ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में एक छक्के जड़ते हुए एक गेंद बाकी रहते ही राजस्थान को 4 विकेट से जीत दिला दी। राजस्थान रॉयल्स की ये 11 मैचों में पांचवी जीत है और उसने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है।
लगातार चार अर्धशतक जड़ने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने बटलर
अपनी इस दमदार पारी से बटलर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। ये उनका आईपीएल में लगातार चौथा अर्धशतक है और वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले विदेशी और कुल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सहवाग ने 2012 में लगातार 5 और विराट कोहली ने 2016 में लगातार चार अर्धशतक जड़े थे।
जोस बटलर ने इस मैच में चेन्नई के खिलाफ 95 रन की पारी खेलने से पहले पंजाब के खिलाफ 82 रन, पंजाब के ही खिलाफ 51 रन और दिल्ली के खिलाफ 67 रन की पारी खेली थी।
बटलर ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 200 छक्के
इस मैच में आखिरी ओवर में छक्का जड़कर राजस्थान को जीत दिलाने वाले जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के पूरे किए। बटलर ने अपनी 95 रन की नाबाद पारी में दो छक्के जड़े।