IPL 2018: गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ी, श्रेयष अय्यर को कमान

दिल्ली का प्रदर्शन इस सीजन में भी काफी निराशाजनक रहा है। टीम को अब तक 6 मैचों में पांच में हार सामना करना पड़ा है।

By विनीत कुमार | Published: April 25, 2018 4:07 PM

Open in App

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: आईपीएल-2018 के शुरुआती चरण में दिल्ली डेयरडेविल्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। अब बाकी के मैचों में श्रेयष अय्यर टीम की कमान संभालेंगे। दिल्ली का प्रदर्शन इस सीजन में भी काफी निराशाजनक रहा है। टीम को अब तक 6 मैचों में पांच में हार सामना करना पड़ा है। टीम प्वाइंट टेबल में केवल 2 अंकों के साथ सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। 

गंभीर ने बुधवार को प्रेस के सामने अपनी कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि ये पूरी तरह से उनका फैसला है। गंभीर ने कहा, 'ये मेरा फैसला है। मैंने टीम में पूरी तरह से भागीदारी नहीं दी है। मुझे कप्तान होने के नाते इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। मुझे लगा कि यही सही समय है।'  

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैम्पियन बना चुके गौतम गंभीर का खुद का प्रदर्शन इस आईपीएल में खास नहीं रहा है। उनके बल्ले से इस आईपीएल के 6 मैचों में केवल 85 रन निकले हैं। गंभीर ने पहले मैच में 55 रनों की अच्छी पारी खेली थी। इसके बाद से वह लगातार फ्लॉप साबित होते रहे हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: चार छोटे बच्चों से अनोखे अंदाज में मिले विराट कोहली, खुद शेयर किया वीडियो)

कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते हुए गंभीर ने आगे कहा, 'हम आज जिस हालत में हैं, उसकी मैं पूरी जिम्मेदारी  लेता हूं। आज की स्थिति को देखते हुए मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। श्रेयष अय्यर अब कमान लेंगे। मुझे अब भी लगता है कि हमारे पास इस आपीएल में ऐसी टीम हैं जिससे चीजें बदल सकती हैं।'

इस फैसले के बाद श्रेषस अय्यर ने खुद को कप्तान बनाए जाने पर कहा, 'मैं टीम प्रबंधन और मेरे कोच को मुझे कप्तान बनाए जाने पर शुक्रिया कहता हूं। ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।'

बता दें कि दिल्ली को पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से 6 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी उसे 10 रनों से हराया। सीजन के तीसरे मैच में जरूर दिल्ली के लिए अच्छी खबर आई। दिल्ली ने वानखेड़े में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी। इसके बाद दिल्ली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 71 रनों से हराया। 

दिल्ली को अपने पांचवें मैच में एक बार फिर हार मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उसे 6 विकेट से मात दी। इसके बाद 23 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब ने फिरोजशाह कोटला में एक करीबी मुकाबले में दिल्ली को 4 रनों से हराया। (और पढ़ें- सचिन और कोहली में कौन है बेहतर? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये वीडियो शेयर कर दिया जवाब)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)गौतम गंभीरडेल्ही डेयरडेविल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या