IPL, CSK Vs RCB: पार्थिव पटेल ने छोड़े दो आसान मौके, ट्विटर पर फैंस ने बनाया मजाक

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम केवल 127 रन बना सकी।

By विनीत कुमार | Updated: May 6, 2018 14:00 IST

Open in App

नई दिल्ली, 6 मई: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की हार के बीच सोशल मीडिया पर पार्थिव पटेल की विकेटकीपिंग को लेकर भी खूब मजाक बना। रॉयल चैलेंजर्स की हार ने उसके प्लेऑफ की रेस को बेहद मुश्किल बना दिया है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए  आरसीबी की टीम केवल 127 रन बना सकी। जवाब में चेन्नई ने यह आसान लक्ष्य 18 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच में विराट कोहली की टीम को फील्डिंग में और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी क्योंकि चेन्नई के सामने लक्ष्य बहुत छोटा था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और पार्थिव पटेल ने ड्वायन ब्रावो का एक कैच छोड़ा और फिर एक रन आउट करने का मौका भी अपनी गलती से गंवा दिया। अगर ये आरसीबी को मिले होते तो नतीजे कुछ अलग भी हो सकते थे। बहरहाल, पार्थिव की खराब विकेटकीपिंग को लेकर ट्विटर पर फैंस ने खूब मजे लिए। एक यूजर ने लिखा, 'रिटारयमेंट की उम्र आ गई, अब पार्थिव कब विकेटकीपिंग सीखेंगे।' पार्थिव पटेल के लिए फील्डिंग का दौर जरूर खराब रहा लेकिन इस मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन उन्होंने ही बनाए। पार्थिव ने 41 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और पांच चौके लगाए। उन्हें छोड़ केवल टिम साउदी (36) ही इस मैच में आरसीबी की ओर से दहाईं का आंकड़ा पार कर सके। कप्तान विराट कोहली केवल 8 रन बनाकर आउट हुए। (और पढ़ें- CSK Vs RCB: कोहली को बोल्ड कर 'डर' गए थे जडेजा! ट्विटर पर ऐसे उड़ा मजाक)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)पार्थिव पटेलचेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या