नई दिल्ली, 6 मई: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की हार के बीच सोशल मीडिया पर पार्थिव पटेल की विकेटकीपिंग को लेकर भी खूब मजाक बना। रॉयल चैलेंजर्स की हार ने उसके प्लेऑफ की रेस को बेहद मुश्किल बना दिया है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम केवल 127 रन बना सकी। जवाब में चेन्नई ने यह आसान लक्ष्य 18 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मैच में विराट कोहली की टीम को फील्डिंग में और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी क्योंकि चेन्नई के सामने लक्ष्य बहुत छोटा था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और पार्थिव पटेल ने ड्वायन ब्रावो का एक कैच छोड़ा और फिर एक रन आउट करने का मौका भी अपनी गलती से गंवा दिया। अगर ये आरसीबी को मिले होते तो नतीजे कुछ अलग भी हो सकते थे। बहरहाल, पार्थिव की खराब विकेटकीपिंग को लेकर ट्विटर पर फैंस ने खूब मजे लिए। एक यूजर ने लिखा, 'रिटारयमेंट की उम्र आ गई, अब पार्थिव कब विकेटकीपिंग सीखेंगे।'