आईपीएल-2018 के लिए 27 और 28 जनवरी को लगेगी बोली, ज्यादा बजट ने बढ़ाई दिलचस्पी

इस बार आईपीएल नीलामी में एक टीम की अधिकतम राशि 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ कर दी गई है। साथ ही एक फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकती है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 20, 2017 13:38 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए 27 और 28 जनवरी को खिलाड़ियों की नीलामी की मेजबानी बेंगलुरू करेगा। खासबात यह है कि इस बार नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं जो पिछले दो साल से बैन थीं। इस बार आईपीएल नीलामी में एक टीम की अधिकतम राशि 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ कर दी गई है। साथ ही एक फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकती है। 

इस बार जब आईपीएल की नीलामी हो रही होगी तब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में टेस्ट खेल रही होगी। मिली जानकारी के अनुसार सभी फ्रेंचाइजी टीमों को 4 जनवरी तक उन खिलाड़ियों के नाम बीसीसीआई के पास जमा कराने होंगे जिन्हें वह अपने पास 11वें सीजन में भी बनाए रखना चाहते हैं।

वहीं, बीसीसीआई नीलामी किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 18 जनवरी को सार्वजनिक करेगी। इस बार सभी फ्रेंचाइजी 80 करोड़ रुपये में 25 सदस्यों की टीम बना सकेंगे। दो दिनों तक चलने वाले नीलामी प्रक्रिया में सभी टीमें कुल बजट का 75 फीसदी यानि कम से कम 60 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए बाध्य होंगी।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनआई पी एलबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या