IPL 2018, RR Vs SRH: इस बॉलर ने डाली दी एक ओवर में 7 गेंद, अंपायर भी नहीं पकड़ सके

इस मैच में शिखर धवन के नाबाद 77 रनों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आसानी से राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया।

By विनीत कुमार | Updated: April 10, 2018 15:02 IST2018-04-10T14:59:56+5:302018-04-10T15:02:00+5:30

ipl 2018 4th match rr vs srh ben laughlin bowls 7 balls in one over | IPL 2018, RR Vs SRH: इस बॉलर ने डाली दी एक ओवर में 7 गेंद, अंपायर भी नहीं पकड़ सके

RR Vs SRH

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: आईपीएल के जारी 11वें सीजन में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान एक ऐसा वाक्य हुआ, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के बेन लॉफलिन ने एक ओवर में सात गेंदें डाल दी।

दिलचस्प, बात ये रही कि अंपायर भी इस गलती को नहीं पकड़ सके। वैसे, इससे कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ क्योंकि शिखर धवन के नाबाद 77 रनों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आसानी से राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। अगर मैच के नतीजे उलट होते या फिर करीबी नतीजे आते तो निश्चित तौर पर विवाद पैदा हो जाता।

लॉफलिन ने कैसे डाले एक ओवर में 7 गेंद

यह घटना सनराइजर्स की पारी के 12वें ओवर में हुई। लॉफलिन ने पहली गेंद केन विलियमसन को डाली और इस पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर एक रन आया और फिर तीसरी गेंद पर एक बार फिर कोई रन नहीं आया। चौथी गेंद पर धवन ने और फिर पांचवीं गेंद पर विलियमसन ने एक-एक रन लिए। छठी पर धवन ने चौका जड़ा और फिर सातवीं गेंद पर एक रन भी लिया। (और पढ़ें- CSK Vs KKR: कावेरी विवाद से चेन्नई में IPL मैच पर संकट! होटल से स्टेडियम तक सख्त सुरक्षा इंतजाम)

इसके बावजूद यह गलती मैच के दौरान नहीं पक़ड़ी जा सकी। गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। 126 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 गेंद शेष रहते ही एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।  धवन ने 57 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। (और पढ़ें- एक्टर आर माधवन के बेटे ने देश का नाम किया रोशन, जीता मेडल)

Open in app