महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली राज होंगी भारतीय टीम की कप्तान, झूलन को आराम

बीसीसीआई के मुताबिक वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 27, 2018 15:05 IST2018-02-27T14:53:03+5:302018-02-27T15:05:33+5:30

indian women cricket team announced for one day series against australia mithali raj captain | महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली राज होंगी भारतीय टीम की कप्तान, झूलन को आराम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। मिताली राज को एक बार फिर नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि हरमनप्रीत कौर उपकप्तान होंगी। वहीं, दिग्गज तेज गेंदबाज और महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट ले चुकी झूलन गोस्वामी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगी।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की यह सीरीज वडोदरा में खेली जाएगी। यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2017-2020 का हिस्सा है।' (और पढ़ें- सहवाग ने खुद किया खुलासा, किंग्स इलेवन की कप्तानी के लिए क्यों नहीं लिया युवराज का नाम)

बता दें कि हाल में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर दो सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया और फिर टी20 सीरीज भी 3-1 से अपने नाम की। बहरहाल, बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। (और पढ़ें- आज ही के दिन 2015 में एबी डिविलियर्स ने रचा था इतिहास, 66 गेंदों में ठोक डाले थे 162 रन)

दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा मैच 15 मार्च को और तीसरा मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 18 मार्च को खेला जाएगा। 

भारतीय महिला टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, पूनम राउत, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेशराम, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, शिखा पांडे, सुकन्या परिदा, पूजा वास्त्राकार और दीप्ति शर्मा। 

Open in app