IPL 2020: गंभीर नहीं चोट, ऋद्धिमान साहा पर फैसले के लिए इंतजार करेगी सनराइजर्स हैदराबाद

दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ साहा ने 87 रन की पारी खेली, लेकिन वह विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे...

By भाषा | Updated: October 28, 2020 16:04 IST

Open in App

ऋद्धिमान साहा की ग्रोइन (जांघ और कमर के बीच) में चोट ‘गंभीर नहीं’ है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की उनकी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद इस मामले में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की मेडिकल टीम के साथ परामर्श के बाद ही कोई कदम उठायेगी।

यह अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज इस टी-20 प्रतियोगिता के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा है। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखती है।

साहा को यह चोट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गये आईपीएल मैच के दौरान लगी। उन्होंने मैंच में 45 गेंद में 87 रन की आक्रामक पारी खेली लेकिन फिर विकेटकीपिंग के लिये नहीं आये। उनकी जगह स्थापन्न खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने विकेटकीपिंग की।

टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से उसके ग्रोइन में चोट है लेकिन उम्मीद करते है यह ज्यादा गंभीर नहीं है।’’

साहा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है जिसे दिसंबर के मध्य से चार मैचों की शृंखला में खेलनी है। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि सभी फ्रेंचाइजियों को कहा गया है कि वे राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।

अधिकारी ने कहा, ‘‘फिलहाल यह गंभीर नहीं लग रहा है लेकिन सनराइजर्स के अलगे मैच में अभी तीन दिन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 31 अक्टूबर को) का समय है। हमें उम्मीद कर रहे है कि अच्छा होगा।’’

ऐसी संभावना है कि साहा को अगले दो मैचों में विश्राम करने की सलाह दी जा सकती है और अगर सनराइजर्स ने प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने में सफल रहा तो वह पूरी तरह से फिट होंगे। साहा ने आईपीएलटी20 डॉटकॉम पर स्टार स्पिनर राशिद खान के साथ साक्षात्कार में उम्मीद जताई की वह इस चोट से जल्दी उबर जायेंगे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रिद्धिमान साहासनराइजर्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या