दुबई में फैन से गले मिलते दिखे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी, कोरोना के बाद वीडियो Viral

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 की शुरुआत से पहले सीएसके के 2 खिलाड़ी और करीब 10 सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 29, 2020 14:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव।सीएसके की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।वीडियो में फैन से गलते मिलते नजर आ रहे खिलाड़ी।

आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। शुक्रवार को तेज गेंदबाज दीपक चाहर समेत सपोर्टिंग स्टाफ के करीब 10 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया। अब टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के भी कोविड-19 की चपेट में आने की खबरें सामने आई हैं।

इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वायरल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सीएसके के कुछ खिलाड़ी दुबई में कोरोना काल के बीच अपने एक फैन से गले मिलते नजर आ रहा हैं, जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। 

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के हरफनमौला सुरेश रैना ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण से हट गये। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

33 साल के इस क्रिकेटर ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। सीएके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया, ‘‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आये हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।’’

19 सितंबर से सीजन की शुरुआत

सीएसके की टीम पहले ही परेशानी में है। भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं। जिसके बाद टीम ने अपना पृथकवास एक सितंबर तक बढ़ा दिया। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से हो रहा है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020सुरेश रैनाकोरोना वायरसदुबईदीपक चाहर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या