भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के घर 23 मार्च को बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने रियो रैना रखा है। सुरेश रैना ने फैंस के बीच बेटे की तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी भी नजर आ रही हैं।
सुरेश रैना ने इस के साथ लिखा, ''लॉकडाउन ने हमें परिवार के साथ प्यार और जुड़ाव के अलग-अलग तीरके सिखा दिए हैं। हालांकि ये विचलित करने वाला है कि बाल शोषण और घरेलू हिंसा के मामले दुनिया भर में कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं। मैं हर ऐसे व्यक्ति से आग्रह करता हूं जो हिंसा का सामना कर रहा है। प्लीज मदद के लिए बाहर निकलें, शांत ना रहें।"
कैसे पड़ा बेटे का नाम रियो: दरअसल इस कपल के घर साल 2016 में बेटी ग्रेसिया का जन्म हुआ था। ग्रेसिया को कार्टून बेहद पसंद है, जिसमें एक कैरेक्टर (बर्ड) का नाम रियो है। बेटी के कहने पर ही इस कपल ने अपने बेटे का नाम 'रियो' रखा।
परिवार के साथ वक्त बिता रहे रैना: आईपीएल सीजन-13 में सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है, जिसके चलते सुरेश रैना परिवार के साथ हैं।
सुरेश रैना ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 52 लाख रुपये (31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष को) दान में दिए साथ ही उन्होंने और इस संकट की घड़ी में अन्य से भी योगदान का आग्रह किया था।