अगले पांच साल होंगे क्रिकेट ऐक्शन से भरपूर, टीम इंडिया खेलेगी 203 मैच, जानिए बाकी टीमें खेलेंगी कितने मैच

Future Tour Programme: टीम इंडिया फ्यूचर टूर प्रोग्राम के दौरान अगले पांच सालों की अवधि में 203 इंटरनेशनल मैच खेलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 22, 2018 1:04 PM

Open in App

नई दिल्ली, 22 जून: टीम इंडिया अगले पांच सालों के दौरान दुनिया की किसी भी टीम से ज्यादा इंटरनेशल मैच खेलेगी। अगले पांच सालों के फ्चूयर प्रोग्राम साइकल के मुताबिक टीम इंडिया 2018 से 2023 के दौरान तीनों फॉर्मेट्स में कुल 203 मैच खेलेगी, जिनमें भारतीय टीम 51 टेस्ट, 83 वनडे और 69 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। 

टीम इंडिया अगले पांच सालों के दौरान किसी भी टीम से ज्यादा मैच खेलेगी। भारत के बाद इस लिस्ट में 186 मैचों के साथ विंडीज दूसरे और 175 मैचों के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर है।     

हालांकि ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया इस दौरान सिर्फ वनडे और टी20 ही ज्यादा खेलेगी बल्कि वह अगले पांच सालों में 51 टेस्ट खेलेगी जो इंग्लैंड के बाद दूसरे सबसे ज्यादा हैं। इंग्लैंड की टीम इस दौरान सबसे ज्यादा 59 टेस्ट खेलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम इस दौरान भारत से चार टेस्ट कम खेलेगी और वह तीसरे स्थान पर है।

पढ़ें: ICC ने की 9 देशों की टेस्ट चैंपियनशिप, 13 टीमों की वनडे लीग की घोषणा, पांच साल का फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी

लेकिन टीम अगले पांच सालों के दौरान सबसे ज्यादा वनडे और टी20 (83 वनडे, 69 टी20) मैच खेलेगी। इस लिस्ट में विंडीज टीम दूसरे स्थान पर है जो इस अवधि के दौरान 75 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल खेलेगी। 

पढ़ें: आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप: अगले साल से टेस्ट मैचों का दंगल लेकिन बदलेगा क्या?

हालांकि, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर ज्यादा भार न पड़े, इसका ध्यान रखते हुए हर साल होने वाले इंटरनेशनल मैचों की संख्या का ध्यान रखा है। उदाहरण के लिए 2018 में टीम इंडिया 54 मैच खेलेगी, जो उसके बाद के सालों में क्रमशः 41, 33, 40 और 35 रह जाएगा।

पढ़ें: आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप: कौन सी टीम कब किसके खिलाफ खेलेगी, देखिए पूरा शेड्यूल

 2018-2023 के दौरान कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच

भारत (203): 51 टेस्ट, 83 वनडे, 69 टी20वेस्टइंडीज (186): 43 टेस्ट, 75 वनडे, 68 टी20इंग्लैंड (175): 59 टेस्ट, 66 वनडे 50 टी20ऑस्ट्रेलिया (174): 47 टेस्ट, 68 वनडे, 59 टी20पाकिस्तान (164): 40 टेस्ट, 61 वनडे, 63 टी20दक्षिण अफ्रीका (160): 38 टेस्ट, 66 वनडे, 56 टी20श्रीलंका (160): 43 टेस्ट, 71 वनडे, 66 टी20बांग्लादेश (160): 44 टेस्ट, 59 वनडे, 57 टी20न्यूजीलैंड (159): 38 टेस्ट, 62 वनडे, 59 टी20आयरलैंड (142): 13 टेस्ट, 64 वनडे, 65 टी20जिम्बाब्वे (130): 21 टेस्ट, 59 वनडे, 50 टी20अफगानिस्तान (109): 13 टेस्ट, 51 वनडे, 45 टी20नीदरलैंड्स (33): 24 वनडे, 9 टी20

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :टीम इंडियावनडेटेस्ट क्रिकेटटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या