भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को टीवी अंपायर ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए तीन देशों की टी20 सीरीज के पहले मैच में आउट होने से बचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी के दूसरे ओवर में एक गेंद स्मृति मंधाना के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर एमी एलेन जोंस के दस्तानों में पहुंची और उन्होंने शुरुआत में गेंद को कैच कर लिया, लेकिन वह जैसी ही मुड़ीं और फिर उठने की कोशिश की, गेंद उनके ग्लव्स से छिटकर जमीन पर गिर गई।
टीवी अंपायर ने पलटा मंधाना को आउट दिए जाने का फैसला
मैदान में मौजूद अंपायर ने मंधाना को आउट दे दिया और जब वह पविलियन की तरफ लौटते हुए बाउंड्री के बाहर जाने के करीब थीं, तो टीवी अंपायर ने हस्तक्षेप करते हुए इस फैसले को पलटते हुए मंधाना को नॉट आउट करार दिया। मंधाना हालांकि इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाईं और थोड़ी देर बाद 15 रन बनाकर आउट हो गईं।
आईसीसी ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
148 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की नाबाद 42 और शेफाली वर्मा की 30 रन की पारी की मदद से भारत को तीन गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। हमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया के लिए मैच जीता।