Ind vs Win: अंबाती रायुडू ने नंबर 4 की पोजीशन की पक्की, विंडीज के खिलाफ जड़ा शानदार शतक!

Ind vs Win: रायुडू ने विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 81 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली।

By सुमित राय | Updated: October 29, 2018 21:12 IST

Open in App

रोहित शर्मा की 162 रनों की पारी के बाद अंबाती रायुडू ने 100 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 377 रनों का स्कोर खड़ा किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा का अच्छा साथ दिया और एक जिम्मेदार पारी खेली और वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया।

रायुडू ने विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 81 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस धमाकेदार पारी के बाद रायुडू ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अपनी दावेदारी काफी मजबूती से पेश की है।

विंडीज के खिलाफ इस सीरीज में रायुडू का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पहले मैच में नाबाद 22 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद दूसरे मैच में 73 रन बनाए थे। तीसरे मैच में रायुडू ज्यादा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रायुडू ने अब तक अपने वनडे करियर में 44 मैच खेले है, जिसमें उनके नाम 51.68 की औसत और 79.72 की औसत से करीब 1447 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए।

टॅग्स :अंबाती रायुडूभारत Vs वेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या