भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच में हुआ बड़ा बदलाव

अगले महीने भारतीय टीम घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 23, 2019 13:47 IST

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच मुंबई नहीं, बल्कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। बीसीसीआई ने कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की है, जिसके पीछे की वजह 6 दिसंबर को अयोध्या के विवादित ठांचा ढहाने सहित बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को बताया जा रहा है। इसके चलते मुंबई पुलिस ने मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देने से इनकार कर दिया था।

ये है पूरा कार्यक्रम:

पहला टी20: 6 दिसंबर, हैदराबाद 

दूसरा टी20: 8 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम 

तीसरा टी20: 11 दिसंबर, मुंबई 

पहला वनडे: 15 दिसंबर, चेन्नई 

दूसरा वनडे: 18 दिसंबर, विशाखापत्तनम 

तीसरा वनडे: 22 दिसंबर, कटक

अगले महीने भारतीय टीम घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली टीम का नेतृत्व करेंगे। शिवम दुबे को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम में शामिल किया है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, सुंदर वाशिंगटन, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।  

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पाण्डे, शिवम दुबे, केदार जाधव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीममुंबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या