IND vs WI: फैंस के लिए खुशखबरी, वापस लौटे जसप्रीत बुमराह, टीम के साथ किया अभ्यास

By भाषा | Updated: December 17, 2019 16:35 IST

Open in App

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में पुराने एक्शन के साथ गेंदबाजी की जबकि पृथ्वी शॉ ने ट्रेनर निक वेब के साथ अभ्यास किया लेकिन वह पूरी तरह फिट नजर नहीं आये। 

बुमराह स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण बाहर हैं, लेकिन अगले साल न्यूजीलैंड दौरे के लिये उनके फिट होने की उम्मीद है। वहीं शॉ डोपिंग के कारण आठ महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिये शानदार वापसी कर चुके हैं। भारतीय टीम प्रबंधन उनके फिटनेस स्तर की समीक्षा से पहले दोनों से बात करेगा।

बुमराह को अभ्यास के दौरान भारतीय टीम की जर्सी दी गई। उन्होंने करीब एक घंटे तक ऋषभ पंत, मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल को गेंदबाजी की। अभ्यास के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल नजर नहीं आये। कोच रवि शास्त्री और राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी की निगरानी में हुए अभ्यास सत्र में बुमराह बिल्कुल सहज नजर आये। 

दूसरी ओर सादी टी-शर्ट पहनकर खेल रहे साव ने ट्रेनर वेब से लंबी बातचीत की। उसके बाद उन्हें फील्डिंग कोच आर श्रीधर के दिये ऊंचे कैच लपकने को कहा गया।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजसप्रीत बुमराहपृथ्वी शॉमयंक अग्रवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या