IND vs WI: क्रिस गेल पहले वनडे में उतरते ही रच देंगे इतिहास, लारा के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

Chris Gayle: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल भारत के खिलाफ गयाना वनडे में उतरते ही ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच देंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 08, 2019 5:20 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के आक्रमक बल्लेबाज क्रिस गेल के पास भारत के खिलाफ तीन वनडै मैचों की सीरीज के गयाना में खेले जाने वाले पहले मैच में नया इतिहास रचने का मौका होगा। 

मेजबान वेस्टइंडीज को हाल ही में भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से शिकस्त मिली थी। लेकिन गेल के वनडे टीम में आने से निश्चित तौर पर विंडीज टीम मजबूत होगी।

भारत के खिलाफ उतरते ही छोड़ेंगे लारा को पीछे

क्रिस गेल इस मैच में उतरने के साथ ही ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अब तक वेस्टइंडीज के लिए गेल और लारा ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 295 वनडे खेले हैं। भारत के खिलाफ गयाना में पहले वनडे में उतरने के साथ ही गेल अपना 296वां वनडे खेलते हुए वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे।

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक सफल वनडे बल्लेबाज बनने का मौका

साथ ही गेल को वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए 11 रन की जरूरत है। अभी इस लिस्ट में 10348 रन के साथ ब्रायन लारा टॉप पर हैं, जबकि क्रिस गेल 10338 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

गेल अगर इस मैच में 111 रन बना लेते हैं तो वह भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी गेल के नाम भारत के खिलाफ 1247 वनडे रन दर्ज हैं, जबकि रिकॉर्ड 1357 रन बनाने वाले डेसमंड हैंस के नाम है।

क्रिस गेल की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज उनकी आखिरी वनडे सीरीज होगी। उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास के अपने फैसले को बदलते हुए भारत के खिलाफ खेलने का फैसला किया था।

वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सर्वाधिक रन

ब्रायन लारा-295 मैच-10348 रनक्रिस गेल-295 मैच-10338 रनशिवनारायण चंद्रपॉल-268 मैच-8778 रनडेसमंड हैंस-238 मैच-8648 रनविव रिचर्ड्स-187 मैच-6721 रन

टॅग्स :क्रिस गेलभारत Vs वेस्टइंडीजब्रायन लारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या