IND vs SA: भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीक ने किया इस बल्लेबाज को शामिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ चुका है शतक

Janneman Malan: अपने डेब्यू मैच में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद जे मलान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 129 रन की जोरदार पारी खेली थी, भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका खेलेगा तीन वनडे मैचों की सीरीज

By भाषा | Updated: March 8, 2020 08:40 IST

Open in App

जोहांसबर्ग: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज जे मलान को शनिवार को भारत दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया। मालन उस 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा होगे जो रविवार को यहां से भारत के लिए रवाना होगी।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा, ‘सलामी बल्लेबाज जे मलान को एकदिवसीय दौरे की टीम में शामिल किया गया है। वह अब धर्मशाला, लखनऊ और कोलकाता में होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम के साथ दौरा करेंगे।’’

श्रृंखला का आगाज 12 मार्च को धर्मशाला में होगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच 15 और 18 मार्च को खेला जाएगा। तेइस साल के मलान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे थे लेकिन बुधवार को दूसरे मैच में उन्होंने 129 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलायी थी। 

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या